Betul News: मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने दिए सख्‍त निर्देश, कार्रवाई जारी

Betul News: मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने दिए सख्‍त निर्देश, कार्रवाई जारी

Betul News: मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने दिए सख्‍त निर्देश, कार्रवाई जारी, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई द्वारा गठित की गई टीम राजस्व, खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने मुलताई तहसील स्थित ढाबों का औचक निरीक्षण किया. टीम द्वारा नागपुर-बैतूल रोड स्तिथ नमो आस्था जीतू दा ढाबा एवं वृंदावन ढाबा से खाद्य पदार्थ पनीर, दही, आटा, चावल व दालो के 6 नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए.

Betul News: मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने दिए सख्‍त निर्देश, कार्रवाई जारी

इसके अलावा जीतू दा ढाबा पर घरेलू गैस सिलेंडर मिलने पर जप्ती की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाकर प्रकरण बनाया गया. कार्यवाही के दौरान दल द्वारा ढाबों पर साफ सफाई रखने, क्रय सामग्री का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए. यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है. कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार भगवानदास कुमरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशि भारतीय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ममता सिरसाम उपस्थित रहे. (Betul News)