Betul News : 48 रनों का पीछा करने उतरी बैतूल एकेडमी ने 5 ओवर में जीता मैच

Betul News : 48 रनों का पीछा करने उतरी बैतूल एकेडमी ने 5 ओवर में जीता मैच

बैतूल। स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में  प्रतिदिन धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए। अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा ने बताया पहला मुकाबला एससीसी क्लब और लिटिल फ्लावर बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें लिटिल फ्लावर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में 70 रन बनाए और एससीसी को 71 रनों का टारगेट दिया, जिसमें आसानी से एससीसी ने लक्ष्य को 9 ओवर में हासिल किया। सर्वाधिक 20 रन निशु ने बनाएं, जिसकी ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए प्रतीक छोटू को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Also Read : Today Betul News : प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कोषाध्यक्ष हरप्रीत कौशल ने बताया दूसरा मैच बैतूल एकेडमी और डीआरपी बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें 10 ओवर में डीआरपी ने 73 रन बना पाई। 73 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से बैतूल एकेडमी ने 4 ओवर में हासिल किया। इसमें से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मोइज मंसूरी और बाबा की जोड़ी ने 74 रन बनाए, जिसमें मोइज ने 36 और बाबा ने 30 रन का योगदान दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोइज मंसूरी रहे। इसके बाद तीसरा मुकाबला बैतूल एकेडमी और पहले मैच की विजेता एसीसी क्लब के बीच खेला गया।

Also Read : Gold Silver Price Today (12 jan 2023): आज फिर सोना हुआ महंगा, जानें चांदी और सोने के रेट

बैतूल एकेडमी टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और एसीसी को 48 रन पर ऑल आउट कर दिया, जिसमें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दीपक और नितेश ने दो-दो विकेट और अभिषेक ने 3 विकेट लिया, वहीं 48 रनों का पीछा करने उतरी बैतूल एकेडमी ने 5 ओवर में मैच खत्म कर दिया, जिसमें रघुराज ने 21 और मोइज ने 13 रनों का योगदान दिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक को दिया गया, जिसने अपने 2 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। बुधवार को खेले तीन मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Also Read : Betul Samachar : सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, योजनाओं से मिल रहे लाभों की ली जानकारी