Betul News: सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बैतूल विधायक ने बस सेवा का किया शुभारम्भ

Betul News: सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बैतूल विधायक ने बस सेवा का किया शुभारम्भ

Betul News (बैतूल): सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बैतूल विधायक ने बस सेवा का किया शुभारम्भ, सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बधुवार को परिवहन सुविधा की सौगात मिली. बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बसों को हरी झण्डी दिखाकर परिवहन सेवा का श्री गणेश किया. श्री खण्डेलवाल ने बस में जाकर विद्यार्थिर्यो से चर्चा की एवं सुरक्षा मापदण्डों का जायजा लिया.

परिवहन सेवा की सौगात मिलने पर विद्यार्थियों नें खुशी जाहिर की. परिवहन सेवा शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि वर्ष 2016-17 में विधायक रहते हुए उन्होनें तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समेकित स्कूल माॅडल के प्रोजेक्ट से अवगत कराया था. तब मुख्यमंत्री नें इसकी सराहना की थी जिसके बाद बैतूल बाजार में मध्यप्रदेश के पहले समेकित स्कूल की नीव रखी गई थी. उन्होनें बताया कि समेकित स्कूल के माॅडल पर प्रदेश भर में सीएम राईज स्कूल शुरु किये गये है.

उन्होनें कहा कि सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार के विद्यार्थी शिक्षा के साथ हर गतिविधि में अव्वल आये और बैतूल बाजार सीएम राईज स्कूल प्रदेश भर में माॅडल बनें इसके लिए प्राचार्य शिक्षकों,पालकों और जनप्रतिनिधियों को समन्वित प्रयास करना है.

Betul News: सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में बैतूल विधायक ने बस सेवा का किया शुभारम्भ

समय के महत्व को समझें (Betul News)

बैतूल विधायक नें छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में हर चीज पुनः मिल सकती है लेकिन समय वापिस नहीं आता इसलिए समय के महत्व को समझें. उन्होनें कहा कि हर बच्चे में अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद है. लेकिन जरुरत अपने अंदर की प्रतिभा को निखारनें की है. बैतूल विधायक नें विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होनें शिक्षकों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अन्य गतिविधियों में भी पांरगत करें. बैतूल विधायक नें विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ.साधना हेंड नें आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं मधुबाला देशमुख एवं प्रीति पोटफाड़े नें किया.

कार्यक्रम में पूर्व भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,पूर्व नपअध्यक्ष संजयवर्मा, सुधाकर पवांर , रामकिशोर राठौर, मंडल अध्यक्ष सुनील पावर, नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. अनिल सिंह कुशवाह, पार्षदगण दिव्या मयंक वर्मा सुनीता कपिल पांडे , राजेंद्र पवार विजेश वर्मा , विनीत बारमासे , विजय पानकर, वंदना धुर्वे, पूजा पवार शाहिद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आशीष राठौर अरविंद राठौड़ पवन राठौड़ कमलेश राठौर, सुनील परिहार, मयंक वर्मा शिक्षक ,शिक्षिकायें, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष छात्र छात्रायें मौजूद थे.