Betul News : कपूर एंड संस के खिलाफ धोखाधड़ी कर मोबाइल विक्रय करने का आरोप

Betul News : कपूर एंड संस के खिलाफ धोखाधड़ी कर मोबाइल विक्रय करने का आरोप

बैतूल। शहर के सबसे बड़े मोबाइल विक्रेता कपूर एंड संस के खिलाफ एक उपभोक्ता ने धोखाधड़ी कर मोबाइल विक्रय करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत गंज थाने सहित पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायतकर्ता उपभोक्ता रघुनाथ राजपूत ने इस मामले में विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत आवेदन में उपभोक्ता रघुनाथ राजपूत ने बताया कि उन्होंने विगत 23 दिसंबर को कपूर एण्ड संस कपूर काम्पलेक्स बैतूल बैतूल गंज बैतूल से ओपो रोनो का मोबाईल 27 हजार 500 में खरीदा था।

जिसका आईएम. ई. आई नं. 862661056535657 एवं आईएमईआई नं. 862661056535640 हैं, लेकिन मोबाईल में आईएमईआई 862661053471633 एवं आईएमईआई नं 262661053471625 आ रहा है यानि विक्रेता कपूर सन्स द्वारा बिल और मोबाईल का बाक्स दूसरे आईएमईआई नं. का दिया और बाक्स में दूसरे आईएमईआई का मोबाईल रखकर दे दिया गया।

इसलिए की धोखाधड़ी

शिकायतकर्ता का आरोप है कि विक्रेता कपूर सन्स द्वारा यह धोकाधडी जानबुझकर इसलिये की गई क्योंकि मोबाईल खरीदने के 15 दिन बाद से ही मोबाईल में अतिश राय नाम के व्यक्ति के नाम 4 हजार 142  की किश्त चुकाने के लिये मैसेज आ रहा है और बाद में मोबाईल लाक हो जाता और कपूर सन्स को शिकायत करने पर वे लाक खुलवा देते है। उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि कपूर एंड संस ने उनके आईएमईआई का मोबाईल किसी अपराधी को ज्यादा दाम पर लेकर बेच दिया है ताकि भविष्य में अपराध से बचने के लिए मुझ पर चोरी का आरोप लगा कर बच सके। उपभोक्ता रघुनाथ राजपूत ने मांग की है कि कपूर एण्ड संस बैतूल द्वारा मोबाईल धोखाधड़ी करके बेचा है इसलिये इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।