Betul News : भूत प्रेतों की टोली के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात

Betul News : भूत प्रेतों की टोली के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात

बैतूल। महाशिवरात्रि पर्व पर लगातार चतुर्थ वर्ष भी शहर के शिव भक्तों द्वारा देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समितियां तैयारियों में जुट गई है। शिव बारात में महाकाल के साथ हजारों श्रद्धालु बाराती के रूप में शामिल होंगे। बारात में भूत-प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रतीकात्मक आयोजन में शिव-पार्वती का विधिवत विवाह होगा। 11 से 18 फरवरी तक सगाई, टीका, खनमट्टी, मंडप, हल्दी, मेहंदी के साथ ही शिव विवाह की सारी रस्में विशेष श्रृंगार एवं धार्मिक रीति रिवाज से निभाई जाएगी। 17 फरवरी को भव्य देवी जागरण होगा। वहीं 18 को थाना महाकाल चौक से बारात प्रस्थान करेगी।

प्रथम आने वाली झांकी को मिलेंगे 21 हजार

इस भव्य आयोजन को लेकर आयोजक श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूरी भव्यता के साथ विवाह समारेाह आयोजित होगा, जहां विभिन्न कार्यक्रम धार्मिक मान्यता अनुसार कराए जाएंगे। शिव बारात में इस वर्ष 31 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष का भी वितरण समिति द्वारा किया जाएगा। वहीं चलित झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इनमें प्रथम आने वाली झांकी को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार एवं तृतीय स्थान पर आने वाली झांकी को 7 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

शिव बारात में यह रहेंगे आकर्षण का केंद्र

आकर्षण

अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण, श्री भस्म रमैया भक्त मंडल उज्जैन द्वारा झांझ-डमरु की प्रस्तुति, उज्जैन के कलाकारों की कड़ा बीम द्वारा मनमोहक आतिशबाजी, जय हनुमान व्यायामशाला गंज द्वारा शिवरात्रि अस्त्र / शस्त्र विद्या का प्रदर्शन, आशीष यादव द्वारा 11 फरवरी से 18 फरवरी तक महाकाल का विशेष श्रृंगार, सुधीर मालवी द्वारा बारात मार्ग पर रंगोली का रिकार्ड, बाबू संतोष सोनी द्वारा महाकाल, भोलेनाथ, कालभैरव की विशेष पगड़ी, सोनू कुशवाह ग्रुप द्वारा भूत-प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन, मूर्तिकार आर सुनील कला द्वारा भव्य शिवलिंग का निर्माण, भारत बेंजो धुमाल ग्रुप बैतूल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति, ब्रॉस बैण्ड नागपुर द्वारा अविस्मरणीय प्रस्तुति, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य, बारात में महिलाओं के चलने के लिए विशेष व्यवस्था रहेंगी।

इन मार्गों से निकलेगी बारात

भव्य शिव बारात थाना महाकाल चौक कोठी बाजार, मेघनाथ चौक, अखाड़ा चौक, टिकारी, लल्ली चौक, मरही माता मंदिर होते हुए वापस थाना महाकाल चौक पहुंचेगी।