Betul News : एनएसयूआई ने भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Betul News : एनएसयूआई ने भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

बैतूल। एनएसयूआई ने सोमवार शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। एनएसयूआई उपाध्यक्ष जैद खान ने बताया मध्य प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी नीतीश गौड़, मध्य प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किए। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रोजगार के बेहतर अवसर, नियमित छात्रवृत्ति एवं फेलोशिप, निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया, स्वच्छ आवास एवं कैंटीन, निजीकरण एवं शिक्षा फीस में वृद्धि का विरोध, भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से छात्राओं को अवगत कराया।

Betul News : एनएसयूआई ने भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

इस दौरान छात्र-छात्राओं में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार, शिक्षा संबंधी एवं अन्य नीतियों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बताया कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा कर रहे नेता राहुल गांधी की इस यात्रा में जिस प्रकार से युवाओं, छात्रों का जनसैलाब उमड़ रहा है यह साफ तौर पर दर्शाता है कि छात्र एवं युवा भाजपा सरकार की नीतियों से आक्रोशित है।

हस्ताक्षर अभियान के दौरान अविनाश ठाकुर, नितिन विश्वास, निलेश धुर्वे, रामकुमार नागवंशी, अनुज शुक्ला, प्रशांत गोहे, यश साहू, विशाल वर्मा, सेंटी वाघमारे, दीपांशु पवार, नावेद खान, अमन शेख, अंकित ताम्रकार, कोमल गावंडे, सुभाष बेलवंशी, राहुल मालवीय, सितारा नागवंशी, किरण धुर्वे, शिवानी आरजे, गौरी नागवंशी, स्नेहा लांझीवार, साधना बनवारी सहित कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।