Betul News : त्रिवेणी’ के संगम से बेहतर होगा पर्यावरण, मिलेगी घनी छाया

Betul News : त्रिवेणी’ के संगम से बेहतर होगा पर्यावरण, मिलेगी घनी छाया

बैतूल। सेवा भारती द्वारा रविवार को हनुमान डोल में त्रिवेणी पौधो का रोपण किया गया। त्रिवेणी वृक्ष का संगम नीम, बरगद, पीपल तीनों वृक्षों  को एक साथ लगाया। इस अवसर पर पर्यावरणविद मोहन नागर ने कहा कि त्रिवेणी पौधों का विशेष महत्व होता है। नीम, वट और पीपल दूसरे पेड़ों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन देते हैं। इनकी आयु भी लंबी होती है और घनी छाया मिलती है।

इस अवसर पर डॉ.अमोल भंसाली, रेंजर राहुल शर्मा, कांतिलाल मेडिकल से दीपक मेहता, सेवा भारती के सचिव दीपेश मेहता, सेवा भारती से मुन्ना यादव, मातृछाया के प्रबंधक विवेक शर्मा उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि त्रिवेणी को शास्त्रों में पूजनीय बताया गया है। त्रिवेणी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं। शरीर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है। त्रिवेणी का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। त्रिवेणी में बड़, पीपल और नीम के पौधे लगाए जाते हैं इनसे हमें कई जड़ी बूटियां प्राप्त होती हैं। नीम का पौधा कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि गांव में सकारात्मक उर्जा का संचार हो। इससे लोग एकजुट होकर रहें।