Betul News: शिव पुराण कथा स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने, ले जाने की विहिप ने ली जिम्मेदारी

शिव पुराण कथा स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने, ले जाने की विहिप ने ली जिम्मेदारी

बैतूल। बैतूल की पावन धरा पर कोसमी के पास प्रसिद्ध कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से चल रही शिवपुराण कथा में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा 30 बस का संचालन विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल को सौंपा गया है।

विहिप विभाग संयोजक एवं बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि इन तीस बसों में से बीस बस शहर एवं आसपास के ग्रामों से चलेगी तथा पांच बसें मुलताई से चलेगी एवं शेष पांच बसें रिजर्व रखी गई है।

श्री गावंडे ने बताया कि बैतूल शहर एवं आसपास के ग्रामों से चलने वाली बसें बोरगांव, जीन, टाहली, कुम्हली, हिवरखेडी, खेडी, डहरगांव ,महदगांव, सांवगा, नयेगांव, रोढा, भडूस, दभेरी, बाबई, ढोंडवाडा, सेहरा, अमदर गोरखार, कोलगांव, दीवानचारसी, बैतूलबाजार, बघोली, बारव्ही, सेलगांव, चारसी, खेडली, राठीपुर, खंडारा, मलकापुर, बाजपुर, बरसाली, कन्हडगांव, सुहागपुर, जावरा, पाढर,साकादेही, मिलनपुर, राठीपुर, उडदन, माथनी, मंडई, जामठी से श्रद्धालुओं को कथा स्थल लाएगी एवं वापस पहुंचाएगी।

श्री गावंडे ने बताया कि बस सेवा के अलावा विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया में सावरिया प्लांट के सामने अनुपम इंडस्ट्रीज के परिसर में प्रतिदिन ताप्ती शिव पुराण कथा में आने वाले लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं को खिचड़ी की प्रसादी का भी वितरण कर रहे हैं।