Betul News: जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
बैतूल। डॉ .भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में  पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ज.हा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल, डॉ.भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला, शासकीय महाविद्यालय मुलताई तथा शासकीय महाविद्यालय भीमपुर की टीमों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
क्रीड़ा अधिकारी डॉ.मनोज सिंह राणा ने बताया जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज.हा. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के मध्य खेला गया, जिसमें आमला की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .मलखान सिंह चौहान एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.जीआर डोंगरे ने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए अपने उद्बोधन में खेल के महत्व एवं खेल की अनिवार्यता पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी टीमों के खेल अधिकारीयों का स्वागत किया गया। निर्णायक की भूमिका में अनिल चन्देलकर, हरीभाऊ झरबड़े, आशीष माकोड़े रहे। खेल की एन्करिंग अशोक झा वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक ने की।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार आमला की टीम से अमित लोभो को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जगदीश उइके सहा.प्रा. समाजशास्त्र ने किया तथा आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी डॉ.मनोज सिंह राणा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का सम्पुर्ण शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।