अर्जित अवकाश के लिए सौंपा ज्ञापन

बैतूल। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल के नाम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत हाईस्कूल, हायर सेकेन्ड्री स्कूल प्रभारी प्राचार्यो के द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान शाला का संचालन करने के प्रतिफल अर्जित अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। इस संबंध में एक्सीलेंस के प्राचार्य मनोहर लाल निरापुरे और मप्र शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद साहू ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान संस्था से संबंधित समस्त कार्य सतत रूप से किए जा रहें हैं। इस दौरान काम करने के फलस्वरूप में नियमानसार अर्जित अवकाश की पात्रता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि  हमें अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाकर हमारी सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाए साथ ही सभी प्रभारी प्राचार्य को स्कूल संचालन के लिए आदेशित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीमती सरिता झरबड़े, पीआर भालेकर, बी मंडल, आरपी खवसे, आनंद साहू, श्रीराम उइके, प्रेमलाल राक्से, नेपाल सिंह, एसएल वर्मा, छविराम आरसे, प्रदीप कुमार, संतुलाल मोरश्वर, अनिल घोडक़ी, पार्वती भूमरकर, रामदयाल चंदेलकर आदि मौजूद थे।