Betul News: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण, सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण, सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देशबैतूल- नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान अंतर्गत निरस्त आवेदनों का पुन: सूक्ष्मता से परीक्षण कर लें। यथासंभव सभी पात्र हितग्राहियों को संबंधित योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने विभागवार निरस्त आवेदनों के कारणों की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में अभियान अंतर्गत स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।

बैठक में आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण का 2 दिसंबर को ग्राम कुंडबकाजन में प्रस्तावित कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के समूचे जिले में प्रसारण के लिए वेबकास्टिंग की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित फोल्डर में ही हितलाभ, स्वीकृति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।

कुंडबकाजन के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, हितग्राहियों का परिवहन एवं अन्य इंतजामों की भी आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों से कहा गया कि वे सौंपे गए दायित्वोंं का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।