Betul News: भूमि विवाद में दी गोली मारने की धमकी

भूमि विवाद में दी गोली मारने की धमकीबैतूल। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंडाला एवं तहसील आमला के कृषकों ने भूमि विवाद में गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। शिकायतकर्ता दीपक पिता साहेबलाल धुर्वे 47 वर्ष, राजू पिता नत्थू साहू 57 वर्ष ने सुभाष वार्ड बैतूल निवासी राजेश पिता कमलनाथ पांडेय 58 वर्ष के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने सहित बंदूक की गोली से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ताओं द्वारा अजाक थाना में भी इसकी शिकायत की गई है।दरअसल, यह विवाद भूमि के सौदे में तय मेहनताना मांगने के बाद उपजा है।

आवेदकगणों का कहना है कि भूमि का सौदा करवाने के बदले आवेदक राजेश पांडेय द्वारा अपनी स्वेच्छा से उन्हें मेहनताना देने का आश्वासन दिया था। सौदा होने के बाद राजेश पांडेय अपनी बात से मुकर गया। जब आवेदकों ने सौदा कराने के बदले मेहनताना मांगा तो राजेश द्वारा उन्हें धमकाया गया।

यह है पूरा मामला

आवेदक दीपक धुर्वे मदानीढाना तह. आमला व राजू साहू बुण्डाला गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि अनावेदक के स्वामित्व की कृषि भूमि मौजा सोनोरी तहसील मुलताई स्थित खसरा नंबर 11/1, 11/2 कुल रकबा 3.565 हे. भूमि का सौदा कृष्णकुमार वर्मा एवं नमिता वर्मा से कराया गया था। अनावेदक के द्वारा अपनी स्वेच्छा से आवेदकगणों को उनका मेहनताना देने का आश्वासन दिया गया था।

विगत 28 सितंबर को आवेदकगणो की उपस्थिति में अनावेदक एवं कृष्णकुमार एवं नमिता वर्मा के मध्य उक्त भूमि का सौदा पश्चात ब्याना चिटठी निष्पादित की गई थी। जिस पर बतौर गवाह हस्ताक्षर आवेदकगणो के है।

अनावेदक ने ब्याना चिट्ठी के दूसरे दिन कृष्णकुमार वर्मा के मोबाईल पर फोन लगाकर कहा कि रजिस्ट्री के दिन दीपक एवं राजू साहू को लेकर मत आना नहीं तो मेरे पास सिक्स राउण्ड की पिस्तौल है जिसकी पूरी की पूरी गोली आवेदकगण दीपक और राजू की छाती में उतार दूंगा। इस दौरान आवेदक ने आवेदक दीपक को जातिसूचक गालियां भी दी। हर थाने में सेटिंग होने की बात कही।

 सूदखोर है अनावेदक

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अनावेदक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो ब्याज से पैसा बाटने का कार्य करता है। पूर्व में भी अनावेदक की प्रताड़ना से तंग आकर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ भृत्य द्वारा आत्महत्या की गई थी, जिसका प्रकरण भी न्यायालय में चला था। गोली मारने की धमकी के कारण वे अत्यधिक भयभीत हो गये। ऐसी स्थिति में उन्होंने अनावेदक के विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई।