betul news: बैतूल जिले के 8 नर्सिंग कॉलेज  फर्जी अवैध रूप से चलाये जा रहे है. और छात्रो

betul news: बैतूल जिले के 8 नर्सिंग कॉलेज  फर्जी अवैध रूप से चलाये जा रहे है. और छात्रो,बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है की बैतूल जिले के आठ नर्सिंग कॉलेज फर्जी अवैध रूप से चलाये जा रहे है. और छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सीबीआई जांच में बैतूल जिले के आठ नर्सिंग कॉलेज फर्जी पाए गए है. जिसके बाद एक हजार छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा है. मामले में CBI की जांच चल रही है. इसमें कई सच सामने आए हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है की छात्रों के भविष्य से हुए खिलवाड़ का दोषी कौन है!

betul news
betul news

मंगलवार को अभाविप के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया और परीक्षा आयोजित कर डिप्लोमा की मांग की है. छात्राओं का कहना है की कॉलेज में नकली मान्यता की खामियों को लेकर राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है जिसकी वजह से हमारा भविष्य बर्बाद हो रहा है.साथ ही जिले के अन्य नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शिवाजी चोक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया!

betul news
betul news

लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से दायर याचिका में फर्जी तरीके से नर्सिंग कॉलेज संचालित होने को चुनौती दी गयी थी. याचिका में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में 55 नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी गयी. अधिकांश कॉलेजों की निर्धारित स्थल पर बिल्डिंग तक नहीं है.  कॉलेज सिर्फ चार-पांच कमरों में संचालित हो रहे हैं. ऐसे कॉलेज में प्रयोगशाला सहित अन्य आवश्यक संरचना नहीं है. बिना छात्रावास कॉलेज का संचालन किया जा रहा है!

betul news: बैतूल जिले के 8 नर्सिंग कॉलेज  फर्जी अवैध रूप से चलाये जा रहे है. और छात्रो

ALSO READ:सगाई के बाद शादी से इनकार, दुल्‍हे ने दुल्‍हन के घर खाया जहर