बैतूल नपा ने 41 दुकानदारों को दिया नोटिस: पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश, मनमानी करने पर होगी कार्रवाई

Betul nagarpalika

बैतूल। नगर पालिका ने पार्किंग की सही व्यवस्था ना होने पर कोठी बाजार, सदर, गंज, कॉलेज रोड, लिंक रोड, टैगोर वार्ड, इटारसी रोड, विनोबा वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड के लगभग 41 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, दुकान संचालकों द्वारा पार्किंग व्यवस्था सही ढंग से नहीं करने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विगत दिनों शिवसेना ने नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर पार्किंग व्यवस्था सुधारी जाने एवं अतिक्रमण की शिकायत की थी नगर पालिका प्रशासन ने शिवसेना की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में तत्काल प्रभाव से दुकानदारों को नोटिस जारी कर पार्किंग व्यवस्था सुधारे जाने के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका ने दी चेतावनी

कुछ दुकानदार ऐसे हैं जिसके बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन बेसमेंट का उपयोग किसी अन्य काम के लिए किया जा रहा है। ऐसे में गाड़ियों को सड़क के बाहर ही आड़ा तिरछा कर खड़ा करवाया जाता है। जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई ऐसे दुकानदारों को इस संबंध में चेतावनी दी गई। नगर पालिका के जिम्मेदारों के अनुसार मनमानी करने वाले 41 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। बिना किसी उचित पार्किंग व्यवस्था के यह दुकान संचालक यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हैं। जानबूझकर सड़क पर गाड़ी खड़ी कराई जाती है जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों को जानकारी देकर कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया है।

शिवसेना ने 10 जून को सौंपा था ज्ञापन

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने 10 जून को गंज, कोठी बाजार क्षेत्र में शॉपिंग मॉल, दुकानों और अवैध रूप से वाहन पार्किंग होने, दुकानदार द्वारा अवैध रूप से रोड पर रखे सामान हटाए जाने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि माल संचालको द्वारा अवैध रूप से सामान कूलर, फ्रीज अन्य सामान एवं दुकानों की सामग्री बाहर रखी जाती है। दुकानदारों माल संचालकों द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण वाहन रोड पर खड़े रहते है जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है, कई बार वाहनों के जाम होने की स्थिति बन जाती, कई बार दुर्घटना भी हो जाती है जिस कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में उक्त पार्किंग स्थल व वाहनों को हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। शिवसेना का कहना है कि बाबू चौक से मजिस्द चौक तथा कांतिशिवा चौक से लेकर टांगा स्टैण्ड, रसोई रेस्टारेंट से तांगा स्टेण्ड, दिलबहार चौक, बाबू चौक हिरानी संस से कांति शिवा चौक तक जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। कोठी बाजार क्षेत्र में बस स्टेण्ड से लेकर थाना कोतवाली, कमानी गेट से लेकर लल्ली चौक, भावसार मार्केट में रोड पूरा जाम रहता है।