Betul Big Accident: बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर बस और कार में भीषण टक्कर, दो बच्‍चों समेत 1 की मौत, कार काटकर निकाले शव

Betul Big Accident: बैतूल-अमरावती स्‍टेट हाईवे पर देर रात बस और टवेरा कार की भीषण टक्‍कर गई। हादसे में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे की मौत हुई है। हादसे के बाद फंसे शवाें को कार काटकर निकाला गया। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

घटना को लेकर जानकारी के मुताबिक बस बैतूल की तरफ आ रही थी। जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। इसी दौरान झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 शव कार काटकर निकाले।

Betul Big Accident: बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर बस और कार में भीषण टक्कर, दो बच्‍चों समेत 1 की मौत, कार काटकर निकाले शव

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार गांव के मजदूर 20 दिन पहले अमरावती के कलमता गांव गए हुए थे। गुरुवार रात लौटते समय झल्लार के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि ड्राइवर काेे झपकी आ गई थी, जिससे टवेरा सीधे बस से टकरा गई। मृतकों के परिजन को सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

झल्लार टीआई दीपक पराशर ने बताया कि घटना रात लगभग 2 बजेे की है। डायल-100 से हादसे की सूचना मिली थी। कार अमरावती जिले से सोयाबीन काटने वाले मजदूरों को लेकर झल्लार की ओर आ रही थी। जबकि बस खेड़ी से गुदगांव की ओर जा रही थी। टवेरा में 11 लोग सवार थे। टक्‍कर के बाद सभी बुरी तरह से फंसे हुए थे। बताया गया कि पहले तो जेसीबी की मदद से बस और कार को अलग करवाया। इसके बाद कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

Betul Big Accident: बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर बस और कार में भीषण टक्कर, दो बच्‍चों समेत 1 की मौत, कार काटकर निकाले शव

कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए निर्देशित किया गया है। बॉडी को उनके गांव पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अंत्येष्टि राशि के लिए भी कार्रवाई कर दी गई है। ट्रैफिक एक्सीडेंट में जो मुआवजा राशि का प्रावधान है, वह भी परिवार को तत्काल स्वीकृत करने के लिए कहा है।