Betul ki Taza Khabar: जल संरक्षण व स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग: मोनिका चौधरी

Betul ki Taza Khabar: जल संरक्षण व स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग: मोनिका चौधरी

Betul ki Taza Khabar(चिचोली)। जल संरक्षण व स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान समय में गिरते भू-जलस्तर और पेयजल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण बेहद जरूरी हो गया है। लोग जल संरक्षण के लिए सरकार की जन भागीदारी मुहीम में अपना योगदान अवश्य दें। यह बात बुधवार को चिचोली ब्लाक के ग्राम चिरापाटला में आयोजित श्रमदान शिविर के समापन अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बैतूल की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ग्राम चिरापाटला में जल संरक्षण एवं ग्राम में स्वच्छता के लिए 3 दिनों तक श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत श्रमदानियों के सहयोग से बोरी बंधान कार्य एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय युवा व महिला मंडल के पदाधिकारी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में स्वच्छता, जल संरक्षण जनजागृति जैसे नवाचार करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि तनवीर खान, ग्राम पंचायत सरपंच रामपाल भलावी, धनंजय सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में सुखदेव गुजरे द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति ने समां बांधा। अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर एनवाईवी रामदीन इवने, राजेन्द्र पटेल  मोहित आर्य, दिनेश इरपाचे, राकेश मन्यासे, अनीता उइके, रामकली इरपाचे, अजिता वरकडे, मीना काजले, साधना मवासे, विनोद इरपाचे, विनोद धुर्वे, अजय उईके, दीपक उईके, तुषार यादव, गौरव इरपाचे सहित बड़ी संख्या में श्रमदानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामदीन इवने, आभार राकेश मन्यासे ने व्यक्त किया।