Betul Ki Taza Khabar: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन 

Betul Ki Taza Khabar: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन 

Betul Ki Taza Khabar: (बैतूल)। बैतूल के बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर एवं 2019 के वर्ल्ड कप विजेता श्री गुरुदास राऊत, विशिष्ट अतिथि दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर श्री प्रशांत गौरकर, श्री महफूज आलम, बैतूल से मुख्य अतिथि श्री अरुण सिंह किलेदार, श्री ऋषिराज सिंह परिहार, श्रीमती अमृता परिहार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मार्च माह में हुए ‘बालाजी खेल उत्सव 2K23’ के विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर श्री गुरुदास राऊत एवं साथ पधारे अतिथियों द्वारा विजयी विद्यार्थियों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अपने उद्बोधन में श्री गुरुदास राऊत ने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र देते हुए बताया कि अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत समझो। इस कार्यक्रम में कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
खेल उत्सव में सीवी रमन हाउस विजयी रहा जिसके इंचार्ज प्रोफेसर हेमंत दवन्डे ने छात्रों को बधाई दी। वहीं कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ की धूम रही। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य, नाटक, रैंप वॉक प्रस्तुत किये गए। जिसमें रैंप वॉक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मिस्टर एसबीआईटीएम एवं मिस एसबीआईटीएम का चयन किया गया। जिसमें मिस्टर एसबीआईटीएम का खिताब आकाश श्रीवास एवं मिस एसबीआईटीएम का खिताब पलक खेड़ले ने हासिल किया।
मुख्य अतिथि श्री अरुण सिंह किलेदार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इंजीनियरिंग के चार वर्ष बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, इन चार वर्षों की कड़ी मेहनत आपके अगले 40 वर्षों का भविष्य तय करेगी। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से प्रोफेसर वी.के. पांडे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ परेश जे. शाह, कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रमुख प्रोफेसर प्रवीण मालवीय ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया।