Betul Ki News : समाजसेवी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बांटी पाठ्य सामग्री

Betul Ki News : समाजसेवी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बांटी पाठ्य सामग्री

बैतूल। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैतूल में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ ऋषि देशमुख ने अपना जन्मदिन आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब आदिवासी समाज के बच्चों के बीच जाकर मनाया और बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित करके जन्मदिन की खुशियां साझा की।

शासकीय उमावि भडूस के शिक्षक संजय धुर्वे ने बताया कि श्री देशमुख ने शासकीय एकीकृत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चिचढाना छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की है जन्मदिन पर उनके द्वारा की गई सराहनीय पहल प्रेरणादाई है। ऋषि देशमुख ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर खुशियां मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नहीं है। शासकीय माध्यमिक शाला सराड के शिक्षक धनवंतराव दरवाई ने कहा जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी अंचल में अध्ययनरत बच्चों को आवश्यकता की शिक्षण सामग्री का वितरण करने से यह छात्र भी अन्य आर्थिक संपन्न छात्रों की तरह शिक्षा प्राप्त कर अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।

Also Read : Betul News : तपन मालवीय नगर अध्यक्ष बने, कलार समाज की नगर बैठक संपन्न

उन्होंने प्रतिवर्ष इन ग्रामीण अंचलों के छात्रों के बीच जन्मदिन मनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर शास. माध्य. शाला चिचढ़ाना के संस्था प्रमुख विजय कुमार तेलकर, वरिष्ठ शिक्षक रामराव सराटकर, वरिष्ठ शिक्षक वामनराव धोटे, शिक्षक महेन्द्र भारती, शिक्षक दिनेश मर्सकोले, शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव के वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम सराटकर एवं एसएमसी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Also Read : Suji appe recipe : सूजी का झटपट आसान और हेल्दी नाश्ता, घर पर बनाए फूले और क्रिस्पी अप्पे