Betul Ki Khabar: होली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर लिए गए अनेक निर्णय

Betul Ki Khabar: होली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर लिए गए अनेक निर्णय

Join WhatsApp group

Betul Ki Khabar: होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर मुलताई में संपन्न हुई । बैठक में होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था एवं होली धुरंड़ी पर्व पर होने वाले आयोजनों की व्यवस्था को लेकर अनेक निर्णय लिए गए। एसडीओ पुलिस सुरेश पाल सिंह, तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी राजेश सातनकर नगर पालिका उपयंत्री योगेश अनेराव एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले धुरंड़ी के दिन मेघनाथ मेले मैं लाइटिंग व्यवस्था स्वच्छता एवं पुलिस व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया ।

एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने कहा कि हर जगह सभी तरीके के लोग होते हैं त्योहार के अवसर पर कुछ लोग अति उत्साह में हरदम भी पैदा कर देते हैं वर्तमान समय में आचार संहिता लगी है ऐसे लोगों की सूची बनाएं उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था निर्माण करना सभी की जवाबदेही है पुलिस सभी के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम करेगी।

Betul Ki Khabar: होली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर लिए गए अनेक निर्णय

Betul Ki Khabar: होली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर लिए गए अनेक निर्णय

नवागत थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने अपना परिचय देते हुए कहा मेरे सर्विस का अधिकांश समय भिंड मुरैना जिले में गुजारा है हमें पहली बार मैदानी क्षेत्र में आप लोगों के बीच आया हूं मैं मैं बहुत कुछ सोचा है लेकिन सीधा और स्पष्ट कहना और करने में विश्वास करता हूं शांति व्यवस्था के लिए शक्ति भी आवश्यक है और सभी का सहयोग भी। बैठक में पूर्व पार्षद हनी खुराना ने कहा कि धुरंड़ी पर्व पर रंग गुलाल के कारण नागरिकों को अधिक पानी लगता है इसलिए नगर पालिका त्योहार के दिन नगर वासियों को पानी समय सीमा बड़ा कर दे ताकी लोगों को पानी की समस्या ना हो।

इसके अलावा शांति समिति की बैठक में नगर पालिका के कैमरे बंद होने का मामला भी उठा नगर पालिका उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए सभी कैमरे खराब हो गए हैं। जीनका ठीक होना संभव नहीं है नगर पालिका की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नए कैमरे लगाना संभव नहीं है फिर भी वह प्रयास करेंगे कि पुराने कैमरे सुधारे जा सके। शांति समिति की बैठक में उपस्थित नागरिकों में हाजी शमीम खान, भाजपा नेता कीर्ति यादव, शेख जाकिर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, दिनेश कालभोर सहीत पत्रकारगंण उपस्थित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल की (Betul Latest News) ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।