Betul Ki Khabar : गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आगजनी की घटनाएं

Betul Ki Khabar : गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आगजनी की घटनाएं

मालेगांव, सर्रा, जौलखेडा और पोहर के खेतो में आग लगने से लाखो रुपए का हुआ नुकसान

Betul Ki Khabar : गर्मी का मौसम शुरू होते ही लगातार क्षेत्र में आगजनी की घटनाए बढ़ने लगी है. विगत कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि लगातार खेतों में लगी फसले आग की चपेट में आ रही है. वहीं खेत की खराई, भूसा, सुखी लकड़ियों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई है. गुरुवार रात पोहर एवं शुक्रवार जौलखेड़ा, मालेगांव एवं सर्रा में तीन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई.

ग्राम जौलखेड़ा में सतीश बढ़िए के खेत में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खराई में आग लग गई थी. वही ग्राम सर्रा में देशराज नरवरे के खेत में काट के रखी गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट से जल गई. करीब 2 एकड़ का गेहूं जलने से किसान को हजारों रुपए का नुकसान होना बताया गया.

Betul Ki Khabar : गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आगजनी की घटनाएं

वही ग्राम मालेगांव में दिलीप निवारे के खेत में सूखी घास में आग लग गई थी. इन आगजनी की घटनाओं में मवेशी भी इस आग को चपेट में आकर झुलस गए. तीनों जगह पर मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, गिरीश पिपले, भूपेंद्र राठौर आदि ने बताया कि लगातार क्षेत्र में आगजनी की घटना सामने आ रही है. खेतों में लगी फसल, घास, भूसा जल्दी आग पकड़ लेते है, जरा सी असावधानी के कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होता है. उन्होंने अपील की है कि किसान सावधानी बरते.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।