Betul Ki Khabar : सामाजिक जन कल्याण समिति का किया विस्तार, पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन की बनाई रूपरेखा

Betul Ki Khabar : सामाजिक जन कल्याण समिति का किया विस्तार, पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन की बनाई रूपरेखा

बैतूल। सामाजिक जन कल्याण समिति की बैठक गुरुवार को शहीद भवन में आयोजित की गई। समिति जिला अध्यक्ष पांडुरंग वरवड़े ने बताया बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। उन्होंने बताया पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान समाज के बुजुर्गों का शाल-श्रीफल से सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सामाजिक जन कल्याण समिति का विस्तार किया गया।

Also Read : Sher ka video: दहाड़ मारती शेरनी को बच्‍चे की तरह गोद में उठाकर ले गई महिला, नजारा देख नहीं होगा यकीन

इस दौरान सर्वसम्मति से सामाजिक जन कल्याण समिति उपाध्यक्ष के पद पर पंजाब राव पाटिल और एनके मांडवे को मनोनीत किया गया। इसी तरह प्रचार मंत्री अनिल पाटिल, समिति सदस्य तुकाराम लोखंडे, प्रचार मंत्री के पद पर एनपी चौकीकर को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य रूप से डीआर झरबड़े, मानिकराव कापसे, मानक प्रसाद वाईकर, अजाब राव भूमरकर, रायमल वरवड़े, वासुदेव भूमरकर, रामदास पंडाग्रे, जगदीश वाईकर, तुलसीराम मासोदकर, कृष्णा उबनारे, शिवदयाल चौकीकर, हेमराज वाईकर, भीमराव नागले, सरजेराव पाटिल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Also Read : Betul Samachar : जिला पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर लिया निर्णय