Betul Ki Khabar : पंजाबी समाज ने पारंपरिक तरीके से मनाया लोहड़ी पर्व, एक-दूसरे को दी बधाई

Betul Ki Khbar : पंजाबी समाज ने पारंपरिक तरीके से मनाया लोहड़ी पर्व, एक-दूसरे को दी बधाई

बैतूल। शहर के राजेंद्र वार्ड स्थित पंजाबी कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा लोहड़ी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने अग्नि प्रज्जवलित कर उसमें तिल, गुड़, मूंगफली समर्पित कर अच्छी फसल व सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। साथ ही ढोल की धुन पर सभी ने भांगड़ा नृत्य किया।

आयोजन का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बत्रा, युवा समिति अध्यक्ष वरुण खुराना एवं महिला समिति अध्यक्ष द्वारा भगवान श्री गणेश के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद प्रथम लोहड़ी वाले परिवारों को मंच पर बुलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं बधाई दी।

Also Read : Betul Accident: ट्रक में पीछे घुसी कार, हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल, जिला अस्‍पताल रैफर

प्रतिभावान छात्रा के परिजनों का सम्मान

इसी क्रम में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली समाज की प्रतिभावान छात्रा खुशी बत्रा के परिजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाज में अपना विशिष्ट योगदान देने, राष्ट्रीय एवं जिला स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय में राजभाषा समिति सदस्य प्रवीण गुगनानी, जेएच कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष घनश्याम मदान, भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष एवं पंजाबी समाज के संगठन सचिव दीपक दीपू सलूजा, वरिष्ठ सदस्य अमीर झाम, शक्ति मदान, बबलू खुराना, दीपक सतीजा, वरुण खुराना सहित पार्षद श्रीमती अंजू रानी शर्मा, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती नीतू शर्मा व महेश सोनी का भी सम्मान किया गया।

Also Read : Betul Samachar : पूर्व सांसद ने किया बाइट ऑफ लाइफ कैफे का शुभारंभ

नन्हे बच्चों की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र नन्हे बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां के अलावा गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति एवं अन्य मंत्रों की प्रस्तुति दी गई तो सभी उपस्थित सामाजिक गण मंत्रमुग्ध हो गए एवं तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद लोहड़ी का प्रज्वलन किया गया एवं अग्नि में तिल, गुड़, मूंगफली आदि का प्रसाद चढ़ाया। साथ ही ढोल की धुन पर भांगड़ा नृत्य किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सचिव दीपक खुराना ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के वरिष्ठजन, सभी समिति के पदाधिकारी ,सदस्य एवं बड़ी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Also Read : CRPF Recruitment: सीआरपीएफ में निकली 1400 से अधिक पदों पर भर्तियां, 12 पास कर सकते आवेदन सैलेरी 92300 तक