Betul Ki Khabar : सीएम राइज बैतूल-बाजार में रॉकेट लॉचिंग सिद्धांत की समझ के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Betul Ki Khabar : सीएम राइज बैतूल-बाजार में रॉकेट लॉचिंग सिद्धांत की समझ के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Betul Ki Khabar (बैतूल): सीएम राइज बैतूल-बाजार में रॉकेट लॉचिंग सिद्धांत की समझ के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, विज्ञान के युग में वैज्ञानिक सिद्धांतों को बढ़ावा देना, छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने के उद्देश्य से सीएम राइज शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में फन विथ साइंस के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी दिन बुधवार को किया गया.

विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला महामंत्री सुधाकर पवार, रामकिशोर राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, रामकिशोर राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पवार एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा रॉकेट प्रक्षेपण की प्रक्रिया का मॉडल प्रदर्शन द्वारा विज्ञान दिवस की शुरूआत की गई. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन के समुद्र के पानी का नीला रंग (रमन प्रभाव) को प्राचार्य डॉ.साधना हेण्ड द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा परमानंद करकाड़े द्वारा संक्षिप्त में सर सी.वी. रमन जीवनी पीपीटी के माध्यम से बताई गई.

इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन एक्सपर्ट वार्ता विज्ञान संचारक राजस्थान से हरिकृष्ण आर्य, राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित ओमप्रकाश पाटीदार शाजापुर के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया, साथ ही इनोवेशन वर्कशॉप के तहत शैलेंद्र कसेरा आगर मालवा के द्वारा विद्यार्थियों को जादू नहीं विज्ञान के तहत ध्वनि की आवृत्ति, विद्युत आवेश एवं संवेग संरक्षण के तहत रॉकेट का आसमान में प्रक्षेपण आदि का विद्यालय में प्रयोगात्मक रूप से प्रदर्शन कराया गया.

Betul Ki Khabar : सीएम राइज बैतूल-बाजार में रॉकेट लॉचिंग सिद्धांत की समझ के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Betul Ki Khabar : सीएम राइज बैतूल-बाजार में रॉकेट लॉचिंग सिद्धांत की समझ के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें लेजर सिक्योरिटी मॉडल-सुमित कोडले, गति के प्रकार मॉडल- भूमिका पवार, क्रिया-प्रतितिक्रया नियम- गगन दीपके, जड़त्व का नियम- योगिता कारे, विकसित भारत-अर्थव वर्मा, संकल्प साहू, दृव्यमान केंद्र-प्राची चैहान आदि विद्यार्थियों द्वारा मॉडल बनाए गए. प्राचार्य द्वारा मोबाईल के टेलीस्कोपिक कैमरे से लिए गए आकाशीय पिंडों के फोटोज एल्बम का विमोचन विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों को आकाशीय पिंडों में रूचि जागरूक करने के लिए फोटो एल्बम दिखाया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में श्रीमती प्रीति पोटफोड़े, श्रीमती सविता महाले, श्रीमती सुधा कौशिक, श्रीमती सुनीता पंडाग्रे एवं श्री शहीद शाह के द्वारा बच्चों को सहयोग किया गया. विज्ञान क्विज का आयोजन डॉ. विनोद बारमासे, दिलीप पटेल एवं रविकांत आर्य, प्रवीण बुझाड़े द्वारा किया गया. जिसमें चरक समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्ञानेश्वर धोटे को मिला, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृप्ति मालवीय को मिला.

वैज्ञानिक वातावरण देते हुए सेल्फी पांइट शिवप्रकाश दांदड़े एवं वसीम शाह सर द्वारा बनाया गया. यहां छात्रों द्वारा अत्यधिक रूचि के साथ सेल्फी ली गई. सर सी.वी. रमन के स्टाम्प के पोस्टर एवं स्पेक्ट्रो स्कोप के पोस्टर श्री कुंडलिक निरापुरे, मनोज रघुंवशी द्वारा प्रदर्शित किए गए. इस अवसर पर बैतूल-बाजार के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को संस्था प्राचार्य डॉ. साधना हेण्ड, एमएल डढोरे प्रधान पाठक एवं अतिथि शैलेंद्र कसेरा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. मंच का संचालन श्रीमती प्रीति पोटफोड़े द्वारा किया. कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन किया गया.