Betul Ki Khabar : सीएम शिवराज के खिलाफ अमर्यादित शब्द कहने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर

Betul Ki Khabar : सीएम शिवराज के खिलाफ अमर्यादित शब्द कहने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर

बैतूल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अमर्यादित शब्द कहने वाले कथित संगठन के युवाओं के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने एफआईआर. दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि सीएम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद से ही किराड़ समाज में कथित संगठन के युवाओं के खिलाफ जमकर आलोचना की जा रही थी। समाज में धीरे-धीरे घोर आक्रोश भी पनपने लगा था जिसका उदाहरण विगत दिनों किराड़ समाज द्वारा बस स्टैंड पर किया गया प्रदर्शन है।

Also Read : Betul News : बैतूल का यह परिवार बगैर रामायण पाठ किए नही करता भोजन, 75 वर्ष से चली आ रही परंंपरा 

किराड़ समाज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कथित संगठन के युवाओं की हरकतों के खिलाफ पुतला दहन किया गया था। वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी। समाज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस ने किराड़ समाज के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Also Read : Retirement Scheme: वाह क्या स्कीम है! इस सरकारी योजना में रोज ₹200 बचाकर मिलेगी 50 हजार की पेंशन, आज से ही शुरू करें निवेश

आलोचना का अधिकार, लेकिन अपशब्द का नहीं

संगठन के उपाध्यक्ष संतोष धाकड़ ने बताया कि किराड़ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मंशू चौरे के आवेदन पर थाना प्रभारी व एसडीओपी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और सत्ता पक्ष में बैठे नेताओं की आलोचना का भी अधिकार है, लेकिन संविधान ने अमर्यादित भाषा शैली का उपयोग करने का अधिकार किसी को भी नहीं दिया है। शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपशब्द (गाली-गलौच) करना निंदनीय कृत्य है। ऐसे लोगों के विरूद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जाना चाहिए। शिकायत करने वालों में गुलाबचंद सोलंकी, राजू डढोरे, मुन्ना गढेकर, राजेश झपाटे, गोलू चौरे, राजेश चौरे, कमलेश डढोरे सहित किराड़ समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Also Read : Betul News : जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु रविदास का 646वां प्रकाश पर्व