Betul ki khabar: शासकीय मा.शा.बाद्यिनकुंड से भवन खाली कराने की मांग

 Betul ki khabar: शासकीय मा.शा.बाद्यिनकुंड से भवन खाली कराने की मांग

 Betul ki khabar:(बैतूल)। डब्लूसीएल पाथाखेड़ा द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा की ओर से कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस को एक आवेदन देकर शासकीय मा.शा. बाद्यिनकुड को स्कूल परिसर में तीन माह के लिए दिए भवन को पांच वर्ष से खाली नही करने की शिकायत कर भवन को अविलंब खाली कराने की मांग की। इस मामले में कलेक्टर ने उनसे मिले शिक्षकों को जांच कराने का आश्वासन दिया है।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा के शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह राजेश जैन, जी.आर.कापसे एवं शैलेश ठाकुर ने कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस से मुलाकात कर वेकोलि पाथाखेड़ा शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं कार्मिक प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद , सचिव एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगबीर सिंह ठाकुर के हस्ताक्षर वाला शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि शा.मा.शा. बाद्यिनकुंड पाथाखेड़ा का भवन क्षतिग्रस्त होने पर प्राचार्य के अनुरोध पर  शिक्षा सत्र 2017 में केवल तीन माह के लिए स्कूल परिसर में अस्थाई तौर पर भवन दिया गया था।

लेकिन बार-बार अनुरोध के बाद भी बीते पांच वर्ष से शा.मा.शा. बाद्यिनकुंड की प्राचार्य भवन खाली नही कर रही है। एक ही परिसर में दो माध्यमिक शालाएं लगने से उनके विद्यालय की संख्या दिनों दिन कम होते जा रही है। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के कमरे क्षतिग्रस्त होने से उन्हें चार कमरों की आवश्यकता पड़ रही है। आवेदन में बताया कि बाद्यिनकुंड स्कूल अपने मूल स्थान से करीब एक किमी दूर लगने से विद्यार्थियों को आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आवेदन में कलेक्टर से बाद्यिनकुंड प्राथमिक स्कूल को मूल स्थान में भेजने की मांग की इस मामले में कलेक्टर अमरबीन सिंह बैंस ने उनसे मिले शिक्षकों को मामलें की जांच कराने का आश्वासन दिया। आवेदन की प्रति सांसद डी.डी.उइके, क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे एवं जिला परियोजना अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान को भी दी है।