Betul Crime : 3 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Crime : 3 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Betul Crime : बैतूल पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला को भी गांजा बेचने के आरोप में पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का एक-दूसरे से संपर्क मिला है। जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में बड़े रैकेट की तलाश कर रही है।

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लड़के बस से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बैतूल बेचने के लिये आ रहे हैं। इस पर बस की जांच के लिए थाना मुलताई और थाना बैतूल बाजार और थाना गंज टीम गठित कि गई ।

बैतूल पुलिस ने की कार्रवाई (Betul Crime)

थाना मुलताई टीम के द्वारा मुलताई बस स्टाफ के पास महेन्द्र पिता गणेश पाल (22) निवासी खंजनपुर बैतूल से उसके पास पीठ में टंगे बैंग से 4 किलो 34 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी बाजार कीमत 80 हजार रू बताई जा रही है।

इसी तरह थाना बैतूल बाजार के परतापुर यात्री प्रतिक्षालय से आरोपी सुजल पिता रंजीत सांडें (22) निवासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 5 किलो 846 ग्राम गांजा पकड़ा गया।जिसकी कीमत 1 लाख ,16 हजार रुपए आंकी गई है।

थाना गंज पुलिस ने इसी तरह आरोपी अन्नू उर्फ चेतन पिता संतोष विश्वकर्मा (22) दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 4 किलो 647 ग्राम 85 हजार का गांजा जब्त किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानो में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

महिला को भी गिरफ्तार किया

पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में रामनगर इलाके की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। जिसका कुछ दिन पहले गांजे की पुड़िया बेचते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने उसकी तलाशी में भी गांजा जब्त करने की कार्रवाई की है।