Betul Crime News: नकली सोना खरीदने वाले युवक को गोली मारी, सोनाघाटी इलाके की घटना

Betul Crime News: नकली सोना खरीदने वाले पर युवक को गोली मारी, सोनाघाटी इलाके की घटना
Source – Social Media

Betul Crime News: बैतूल शहर के सोनाघाटी इलाके में हुआ एक युवक पर हमला. यह घटना कल शाम की है. सोनाघाटी इलाके में युवक को गोली मार दी गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि वह भोपाल निवासी था. युवक यहां सस्ती कीमत में सोने की गिन्नियां खरीदने आया था. सौदे के बाद गिन्नियों के नकली निकलने पर हुए विवाद के बाद बेचने वाले युवक ने खरीददार पर गोली चला दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना कोतवाली थाना इलाके की है. टी आई आशीष सिंह पवार के मुताबिक भोपाल के ईश्वर नगर निवासी 23 वर्षीय युवक सूरज पिता उत्तम सिंह राजपूत किसी युवक से सस्ता सोना खरीदने के लिए आया था. जहां उसका सौदे के दौरान विवाद होने पर एक युवक ने उसकी जांघ में दो गोलियां मार दी. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक के मुताबिक, उसका किसी शाहरुख से सोने की गिन्नी का सौदा हुआ था. शाहरुख ने पहले उसे एक गिन्नी दी और उसे सुनार के पास चेक करने को कहा था. यह गिन्नी लेकर उसने जांच कराई तो वह असली सोना था. जिसके बाद बेचने वाले ने उससे 1.5 लाख रुपए लेकर और गिन्नियां दी.

जिसे लेकर वह निकला और आगे जाकर उन्हें चेक किया तो वह सब नकली थी. जिसके बाद वह वापस युवक के पास पहुंचा, तो उसने रुपए वापस देने ने मना कर दिया. जहां उसके साथ हाथापाई हो गई. वे लोग 5 से 6 युवक थे. उनमें से एक ले बंदूक निकालकर उसके पैर पर गोली मार दी. जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में एक बाइक सवार ने उसे अस्पताल लाकर छोड़ा. (Betul Crime News)

यह भी पढ़ें : Arjun Ahluwalia Success Story: काम करने वाली बाई के एक आइडिया ने इस शख्स को बनाया अरबपति, अमेरिका की नौकरी छोड़ खड़ी की 2000 करोड़ की कंपनी

इतना गहरा है घाव (Betul Crime News)

बताया जा रहा है कि घायल युवक की दाहिनी जांघ में गन शॉट के दो घायल हैं. डॉक्टर गौरव ने बताया की पैर पर एक एक सेमी व्यास की चोट है. जिनमें एक दस सेमी गहरा है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है की गोली करीब से मारी गई. जिससे घाव गहरा हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2024: इस तारीख को है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी ना करें यह काम, जानिए क्या है इस बार खास