Betul Crime News: ट्रेन से करने वाले थे शराब की तस्करी, आरपीएफ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Betul Crime News: ट्रेन से करने वाले थे शराब की तस्करी, आरपीएफ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Betul Crime News: आरपीएफ पुलिस ने दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर ले जाई जाने वाली अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। इसके साथ बिहार के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

अपराध ख़ुफ़िया शाखा आमला में कार्यरत प्रधान आरक्षक अजय सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। आरपीएफ निरीक्षक नागपुर को जानकारी दी जाने पर उन्होंने प्रधान आरक्षक अजय सिंह और आरक्षक विकास कुमार को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा।

Betul Crime News: ट्रेन से करने वाले थे शराब की तस्करी, आरपीएफ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ट्रेन जैसे ही मुलताई स्टेशन पर पहुंची, यहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर निगरानी के दौरान, ट्रेन के पीछे वाले सामान्य कोच के सामने एक व्यक्ति दो भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम समर सिंह चौहान, पिता का नाम अरविंद सिंह (29) , औरंगाबाद, बिहार बताया। युवक के सामान की तलाशी लेने पर 225 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से ज्यादा है। युवक को आरपीएफ पोस्ट आमला के सुपुर्द किया गया है।

आरपीएफ पोस्ट आमला के सहायक उप निरीक्षक विरेश उपाध्याय ने शराब और आरोपी को राज्य उत्पादन शुल्क मुलताई को सुपुर्द किया। शराब तस्कर के विरुद्ध CR NO. 99/2024, U/S 34(1) क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।