Betul Crime News : 16 देशी कट्टे और कारतूस के साथ 47 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

Betul Crime News : 16 देशी कट्टे और कारतूस के साथ 47 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

Betul Crime News : बैतूल पुलिस ने पिछले दो माह के दौरान अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाकर 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 16 देशी कट्टे, कारतूस, तलवारे जब्त की गई है।एसपी बैतूल सिमाला प्रसाद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक अवैध शस्त्र रखने वाले गुंडा , बदमाशों व आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगाह रखते हुये अवैध हथियार पकड़ने संबंधी माह दिसम्बर व जनवरी में विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अवैध हथियारों की तस्करी पर नजर रखते हुये थाना कोतवाली द्वारा 06 आरोपी, थाना गज द्वारा 03 आरोपी , थाना बैतूलबाजार द्वारा 01 आरोपी , थाना मुलताई से 7 आरोपी, थाना आमला से 05 आरोपी , थाना बोरदेही से 05 आरोपी , थाना सारणी से 04 आरोपी, थाना रानीपुर से 02 आरोपी , थाना चोपना से 02 आरोपी थाना शाहपुर से 06 आरोपी, थाना चिचोली से 03 आरोपी , थाना भैसदेही से 02 आरोपी , थाना मोहदा से 01 आरोपी को अवैध हथियार रखते हुये पकड़ा गया।

जिनके कब्जे से 07 चाकू, 14 छुरा, 05 छुरी, 05 बका, 16 देशी कट्टा एवं 04 कारतूस बरामद किये गये तथा पकड़े गये आरोपियों को अलग अलग तारीखों में गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से उक्त हथियार अपने पास रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा हथियार बैचने व नये वर्ष के जश्न में अशांति फैलाने व लोगों में भय व अशांति का माहौल पैदा करने का उद्देश्य होना बताया।

हथियारों का यूपी कनेक्शन सामने आया (Betul Crime News)

पुलिस ने अपने अभियान में जिन हथियारों को जब्त किया है। उन हथियारों में उत्तर प्रदेश से भी कई हथियार लाए गए हैं । एसपी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर से चार हथियार लाया जाना पाया गया है। जबकि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर ,ग्वालियर, खरगोन से भी बैतूल में हथियार आए हैं। इन हथियारों की जब्ती के बाद पुलिस चैन डेवलप करने की कोशिश कर रही है। जिससे पता चले कि यह किसी गैंग का कारनामा तो नहीं है। फिलहाल इस मामले में किसी गिरोह का होना नहीं पाया गया है। एसपी ने बताया कि 2 माह में 12 कांबिंग ऑपरेशन किए गए हैं। जिसमें गुंडों की तलाशी के दौरान यह हथियार मिले हैं। इस दौरान यह सामने आया है कि सारे के सारे हथियार बाहर से खरीदे गए हैं।