Betul Crime News: सिर पर हमला कर हत्‍या की, फिर केमिकल से जलाई लाश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Betul Crime News: सिर पर हमला कर हत्‍या की, फिर केमिकल से जलाई लाश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Betul Crime News: सारनी थाना क्षेत्र के बगडोना में कल बुधवार सुबह मिली जली हुई लाश के मामले में खुलासा हुआ है कि ढाबा संचालक की हत्‍या उसके सिर पर हमला कर की गई है और हत्‍या के बाद शव को केमिकल से जलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भी कैद हुआ है। पुलिस ने इसके चलते इटारसी निवासी आरोपी हेमंत बावरिया के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

हत्‍या कर केमिकल से जलाई लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान हत्या से संबंधित कई साक्ष्य मिले। जली हालत में मिले शैलेश के सिर में चोट पाई गई है। जिसके बाद उसे केमिकल से जलाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक के पीएम में सामने आया है कि उसे सिर पर चोट पहुंचाकर मारा गया। उसके बाद उसे जलाया गया है। जलाने का यह कृत्य किसी केमिकल का है, यह पेट्रोल, डीजल भी हो सकता है।

सीसीटीवी फुटेज से मै कैद हुआ आरोपी

पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो आरोपी हेमंत कुछ छिपाकर लाते देखा गया है। उसके छत से भागना भी पाया गया है। इसके अलावा मौके से एक हथौड़ी भी जब्त की गई है। इसी बिना पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में इटारसी टीम भेजी गई है। जबकि स्थानीय स्तर पर भी आरोपी तलाश की जा रही है।

विदित हो कि कल बगडोना स्थित आशियाना ढाबे के रूम नंबर 101 में ढाबा संचालक शैलेश साकरे की जली अवस्था में लाश मिली थीं। ढाबे का संचालन बीते कुछ दिनों से समीर मसीद द्वारा किराए पर किया जा रहा है। जबकि ढाबे का वास्तविक संचालक शैलेश साकरे कर रहा था। बताया जा रहा है कि कर्ज बढ़ने की वजह से शैलेश ढाबे का संचालन नहीं करके किराए पर चलवा रहा था। बुधवार सुबह ढाबे के एक कमरे से धुंआ उठता दिखाई दिया। इसके बाद मौजूदा ढाबा संचालक समीर समेत अन्य लोग पहुँचे। वहीं दमकल टीम भी पहुंची।

हालांकि पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक शैलेश की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।