Betul Collector News: घोघरी जलाशय में अनाधिकृत ब्लास्टिंग, डैम में दरार का खतरा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Betul Collector News: घोघरी जलाशय में अनाधिकृत ब्लास्टिंग, डैम में दरार का खतरा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Betul Collector News:(बैतूल)। घोघरी जलाशय के पास अनाधिकृत ब्लास्टिंग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ब्लास्टिंग कंपनी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि विक्रान इंजिनियरिंग एण्ड एग्जिम प्रा.लि. मुंबई द्वारा घोघरी जलाशय के निकट पिछले 10 दिनों से अंधाधुंध तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है। इनके द्वारा कलेक्टर कार्यालय, खनिज कार्यालय एवं सक्षम अधिकारी की अनुमति भी नही ली गई है। यह कार्य जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की साठ-गाँठ से किया जा रहा है। इस प्रकार की जा रही ब्लास्टिंग के कारण बांध में दरार आ जायेगी जो अपनी निश्चित समयावधि के पहले ही फूट जायेंगा जिसके कारण बड़े स्तर पर जनहानि एवं धन हानि होगी।

साथ ही यह जलाशय जहां कृषकों की भूमि की सिंचाई भी नही कर पायेगा, वहीं समूह जल प्रदाय योजना के तहत सैकड़ों ग्रामों को मिलने वाला पेयजल भी नहीं उपलब्ध हो पायेगा एवं घोघरी जलाशय की यह महत्वपूर्ण परियोजना बिना उद्देश्य की प्राप्ति के धरी की धरी रह जायेगी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस अवैध ब्लास्टिंग के विरुद्ध उक्त कंपनी के मालिक, प्रॉजेक्ट मैनेजर एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध तुरंत एफ. आई. आर करवाई जाये जिससे शासन की करोड़ों रुपयों की धनराशि एवं जन हानि को समय रहते बचाया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में हेमन्त वागद्रे, नवनीत मालवीय, रामू टेकाम, अरुण गोठी, राजेश गावण्डे, मंगू सोनी, प्रतीक देशमुख, रमेश गायकवाड़, मुन्नालाल वाडिवा, देवेन्द्र लाडगे, अशोक सोनी आदि उपस्थित थे।