Betul CMHO Action: सीएमएचओ ने निरीक्षण में अव्‍यवस्‍थाओं पर जताई नाराजगी, चार कर्मचारियों को थमाए नोटिस

Betul CMHO Action: सीएमएचओ ने निरीक्षण में अव्‍यवस्‍थाओं पर जताई नाराजगी, चार कर्मचारियों को थमाए नोटिस

Betul CMHO Action: सीएमएचओ सुरेश कुमार बौद्ध ने आज मुलताई के सरकारी अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। बीईई सहित चार कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं बीएमएओ को अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में ओटी बनकर तैयार है, लेकिन स्टाफ नहीं होने से फिलहाल इसे सिजेरियन ऑपरेशन के लिए चालू नहीं किया जा रहा है। आईसीयू भी बनकर तैयार हो चुका है, जिसे जल्द ही हैंडओवर कर लिया जाएगा। हालाकि इसका स्टॉप अभी अस्पताल के पास उपलब्ध नहीं है। सीएमएचओ ने कहा कि वह अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। यहां पर अभी सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली विजिट है, उन्होंने बीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी।

ORS का फुल फॉर्म नहीं बता पाई NRC की संचालिका (Betul CMHO Action)

सीएमएचओ सुरेश कुमार बौद्ध ने एनआरसी के निरीक्षण के दौरान वहां की संचालिका से ओआरएस का फुल फॉर्म पूछा, लेकिन वह इस का फुल फॉर्म नहीं बता पाईंं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने बच्चों की माताओं से पूछा कि उन्हें यहां अच्छा भोजन मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रसूति वार्ड में माताओं से पूछा कि अस्पताल में कैसी व्यवस्थाएं हैं, यहां लापरवाही बरतने पर एक नर्स को शोकॉज नोटिस जारी किया है।