Betul-Chhindwada Pessenger : बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंंजर में लगी भयंकर आग, दो डिब्‍बे हुए खाक

  • 7

Betul-Chhindwada Pessenger News: बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन क्रमांक 09589 के दो डिब्बों में अज्ञात कारण से बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन यार्ड में खड़ी हुई थी। रेल कर्मियों ने आग को बुझाने के प्रयास किए, लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Read Also: कनारा से भट्टाझिरी मार्ग स्वीकृत करने की मांग एडीएम से मिले मांझी सरकार सैनिक

रेल प्रशासन ने ट्रेन को दो हिस्सों में बांट कर बोगियों को बचाने का प्रयास किया। ट्रेन बैतूल से 4 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने वाली थी। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल रेल प्रशासन के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी कर्मचारी आग बुझाने की कवायद में लगे हुए हैं।

Read Also: वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की सीधी भर्ती पर लगाया जाए प्रतिबंध,जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने 10 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन