Betul Bus Fire Accident : बैतूल में बड़ा हादसा, EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस भीषण आग, देखें वीडियो

Betul Bus Fire Accident : बैतूल में बड़ा हादसा, EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में भीषण आग, देखें वीडियो

Join WhatsApp group

Betul Bus Fire Accident : मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई। बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री (EVM और VVPAT) और कर्मचरियों को लेकर बैतूल जिला मुख्यालय आ रही थी, तभी यह घटना हुई। हादसे में सभी मतदान कर्मी सुरक्षित हैं। मतदान सामग्री को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। ड्राइवर जलती बस से कूद गया। चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे मतदान कर्मियों ने भी जलती बस से कूदकर मुश्किल से अपनी जान बचाई।

Betul Bus Fire Accident : बैतूल में बड़ा हादसा, EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में भीषण आग, देखें वीडियो

मतदानकर्मियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

रात 11 बजे गोला ग्राम के पास अचानक बस में आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर कुदकर अपनी जान बचाई। अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी रुक गई और बस में आग लगती देख मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिस के बाद मतदानकर्मियों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल, मुलताई से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।

देखें वीडियो

जानिए MP में कितने फीसद हुई वोटिंग ?

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में 7 मई को तीसरे चरण के वोट डाले गए। इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 और छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सभा सीट पर वोटिंग देखने को मिली है। इन सभी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर मिला-जुला उत्साह देखने को मिला। तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों मुरैना, भिण्ड , ग्वालियर, गुना , सागर , विदिशा , भोपाल , राजगढ़ और बैतूल में वोटिंग हुई। इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार का भाग्य लिखा गया। 127 में 118 पुरुष उम्मीदवार और 9 महिला उम्मीदवार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।