Betul Accident News: भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: कार और तूफान जीप में सीधी टक्‍कर, नर्सिंग छात्राओं समेत 11 घायल

Betul Accident News: भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: कार और तूफान जीप में सीधी टक्‍कर, नर्सिंग छात्राओं समेत 11 घायल
Betul Accident News: भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे-69 पर बैतूल जिले के जामठी के पास कार और तूफान वाहन में टक्कर हो गई, इसमें 11 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नेशनल-हाइवे पर जामठी गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक वाहन पेट्रोल भराकर बाहर निकला और अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसको देखकर अपने साइड से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड से जा रही तूफान कार से टकरा गई। जिसमें कार और तूफान की टक्कर के बाद पलट गया, जिसमें कार और तूफान वाहन में सवार 11 लोगों को लोगों चोटे आई है। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: IRCTC Goa Tour Package: अपने पार्टनर के साथ गोवा में मनाए Valentine Day, आईआरसीटीसी लाया शानदार प्‍लान, बस इतना होगा किराया

घायलों में वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 4 छात्राएं और अन्य महिलाएं शामिल है। दूसरे कार में नसरुल्लागंज भोपाल से बैतूल बाजार दर्शन के लिए आ रहे हैं कुछ श्रद्धालु बैठे थे जो घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है एक बड़ा हादसा टल गया।