Betul Accident News : बैतुल हाइवे पर हुआ हादसा, मिक्‍सर मशीन के गड्ढे में गिरने से ड्राइवर की मौत

Betul Accident News : बैतूल-इंदौर हाईवे बना रही बंसल कंपनी की मिक्सर मशीन के गड्ढे में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई।जबकि तीन कर्मचारी घायल हो गए। घटना बीती रात चिचोली बायपास पर घटी। घायलों को बैतूल और चिचोली में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिचोली बाईपास की है। जहां मंगलवार रात बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिक्सर मशीन का ट्रक गड्ढे में गिर गया। जिसके चलते ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मशीन में बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

घटना में दशरथ पिता भागवत पाल (45) बाड़सागर जिला शहडोल की मौत हो गई है। वहीं लक्ष्मण पिता पिसाईको रावत निवासी नहादोन जिला शहडोल के शरीर पर गम्भीर चोट आई है। घटना में दिनेश पिता गोपी पाल निवासी शहरगड़ जिला शहडोल को सर एवं पैर में चोटे लगी है। जबकि गुरु प्रसाद बैस बाड़सागर जिला शहडोल को मामूली चोटे आई है। जिसे चिचोली में भर्ती किया गया है।

दोनों गंभीर घायलों को बीती रात बैतूल जिला चिकित्सालय 108 एंबुलेंस की मदद से लाया गया। वहीं मृतक का चिचोली में आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा जाएगा। कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर कैलाश बड़ोदे ने बताया की हादसा रात में सोनपुर के पास हुआ।मृतक का पुत्र भी कंपनी में ही कार्यरत है। उन्हे आर्थिक सहायता देने या न देना अभी तय नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।