Betul Accident News: दो हादसों में एक की मौत, पति-पत्‍नी समेत तीन गंभीर रूप से घायल; बैतूल-इंदौर और मुलताई-छिन्‍दवाड़ा मार्ग पर हुई दुर्घटनाएं

Betul Accident News: दो हादसों में एक की मौत, पति-पत्‍नी समेत तीन गंभीर रूप से घायल; बैतूल-इंदौर और मुलताई-छिन्‍दवाड़ा मार्ग पर हुई दुर्घटनाएं

Betul Accident News: बैतूल में हुए शनिवार को हुए दो हादसों में एक छात्र की मौत हो गई, वहीं पति-पत्‍नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है।

बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम को जानलेवा हादसा हो गया। यहां खेड़ी सांवलीगढ़ के पास एक चार्टर्ड बस की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। छात्र चिचोली की ओर से आ रहा था। हादसे में छात्र की मौत से खेड़ी सांवलीगढ़ में मातम का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी सांवलीगढ़ के भाजपा नेता दिलीप राठौर का पुत्र मोक्ष राठौर (16) अपनी पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-48/जेडए-2408 से चिचोली की ओर से आ रहा था। शाम 5 बजे के लगभग इंदौर की ओर जा रही एचके ट्रेवल्स की चार्टर्ड बस से मोटर साइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इससे मोक्ष राठौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद घटना स्थल पर खेड़ी पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक संतोष मालवीय, महादेव कनाठे सहित समस्त स्टाफ मौके पर पहुंच गया एवं 108 को फोन लगाकर शव को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि हादसा वाटर पार्क के पास हुआ।

Read More : Tapti Darshan 14 Jan 2023: आज का ताप्ती दर्शन पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें। 👇🏻

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। बस का भी शीशा टूटकर हाईवे पर बिखर गया। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया था। पुलिस ने व्यवस्था बनाकर जाम से राहत दिलाई। इस दुर्घटना के बाद खेड़ी में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि मोक्ष कक्षा 11 वीं का छात्र था।

Read More : Betul News: मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वालों पर दर्ज हुई FIR, किराड़ समाज द्वारा लगातार किया जा रहा था प्रदर्शन

मुलताई में हादसा: पति पत्‍नी समेत तीन घायल (Betul Accident News)

मुलताई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारडसिंगा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति, पत्नी एवं 4 वर्षीय बालिका घायल हो गए। सभी को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि गड़ा चिचोली के रहने वाले राजेश पुत्र अभय सिंह (26 वर्ष), रोशनी पति राजेश (22 वर्ष) एवं रागिनी पुत्री राजेश (4 वर्ष) बाइक से मुलताई से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। हाईवे के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला गर्भवती बताई जा रही है। सभी को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उनका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार बाइक से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई।

Read More : Betul Truck Fire News: भोपाल नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान होते होते बचा