Bank Holidays in March 2024: इस महीने है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March 2024: इस महीने है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March 2024: इस महीने है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, साल का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू हो चुका है. अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें. आपका भी कोई बैंक में जरूरी काम है तो आप बैंक की छुट्टियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार इस महीने अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहेगे.

इस महीने महाशिवरात्रि, होली ओर गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार हैं. ऐसे में अगर इस महीने आपको बैंक जाना है तो घर से निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे आप अपने काम की प्लानिंग आसानी से कर पाएंगे. आइए जानते है कितने दिन बंद रहेंगे बैंक…

Bank Holidays in March 2024: इस महीने है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March 2024: इस महीने है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Credit – Social Media

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

01 मार्च 2024: चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

03 मार्च 2024: रविवार

08 मार्च 2024: महा शिवरात्रि/शिवरात्रि के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

09 मार्च 2024: दूसरा शनिवार

10 मार्च 2024: रविवार

17 मार्च 2024: रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

22 मार्च 2024: बिहार दिवस (पटना) बिहार दिवस होने के कारण सिर्फ बिहार में छुट्टी रहेगी.

23 मार्च 2024: चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

24 मार्च 2024: रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

25 मार्च 2024: होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलेंडी (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इम्फाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर हर जगह)

26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली (भुवनेश्वर, इंफाल और पटना)

27 मार्च 2024: होली (पटना)

29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे (अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर सभी जगह)

31 मार्च 2024: रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

Credit – Social Media

ऑनलाइन काम कर सकते है (Bank Holidays in March 2024)

मार्च महीने में बैंकों में भले ही कई दिन छुट्टियां रहने वाली हों लेकिन आप ऑनलाइन अपने काम निपटा सकते हैं. बदलते वक्त के साथ बैंकों के कामकाज के तरीकों में भी बहुत बदलाव आया है. इंटरनेट बैंकिंग 24 घंटे काम करती है. अगर आपको कैश निकालना है तो आप एटीएम से जाकर अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकते हैं. नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहेंगी.