ban OTT platform: केंद्र सकरकर ने अश्लील कंटेंट दिखने वाली 18 OTT प्लेटफार्म पर लिया कड़ा एक्शन,19 वेबसाइट और 10 ऐप किये बेन,

ban OTT platform: केंद्र सकरकर ने अश्लील कंटेंट दिखने वाली 18 OTT प्लेटफार्म पर लिया कड़ा एक्शन,19 वेबसाइट और 10 ऐप किये बेन, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है. इन ओटीटी ऐप्स को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन प्लेटफॉर्म ने अपने कंटेंट में किसी तरह के सुधार नहीं किए.इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रतिबंध लगाया है.मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे!

यह भी पढ़े: उर्वशी रतौला ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेएनयू’ का पोस्टर शेयर किया है,

ban OTT platform
ban OTT platform

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिएटर संस्थाओं को नियंत्रित करने वाली उसकी नीति में ऐसे रूल्स और रेगुलेशन शामिल किए जाएंगे जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लील भाषा और अपवित्र आचरण से मुक्त हों. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने हाईकोर्ट के पहले के निर्देशों के अनुपालन के तहत दायर एक हलफनामे में कहा कि उसने हाईकोर्ट के पिछले आदेशों में सामने आईं चिंताओं पर ध्यान दिया है.

यह भी पढ़े: शख्‍स ने किया धांसू जुगाड़, बनाई बिना पैडल मारने वाली साइकिल, देखें वीडियो

ban OTT platform
ban OTT platform

हाईकोर्ट ने पहले कहा था कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सब्जेक्ट-मैटर को रेगुलाइजेशन करने के लिए नियम और दिशानिर्देश तैयार करने पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है. उसने पब्लिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील भाषा के इस्तेमाल को गंभीरता से लेने की जरूरत पर जोर दिया था क्योंकि ये कम उम्र के बच्चों के लिए भी खुले हैं!

देखिये कौन से है वो ऐप्स:

  • Dreams Films(ड्रीम्स फिल्म्स)
  • Voovi(वूवी )
  • Yessma(एस्मा)
  • Uncut Adda(अनकट अड्डा)
  • Tri Flicks(त्रि फ्लिक्स)
  • X Prime(क्ष प्राइम)
  • Neon X VIP(नीयन क्ष विप)
  • MoodX(मूड्स)
  • Besharams(बेशरमस)
  • Hunters(हन्टर्स)
  • Rabbit(रब्बीट)
  • Xtramood(स्ट्रैमूद)
  • Nuefliks(नुईफ्लिक्स)
  • Mojflix(मोजफ्लिक्स)
  • Hot Shots VIP(हॉट शॉट्स विप)
  • Fugi(फुगि)
  • Chikooflix(चिकुफ़्लिक्स)
  • Prime Play(प्राइम प्ले)

यह भी पढ़े: बोल नहीं पाती हूं मैं, और सुन नहीं पाती, बिना आँखों के हूं अंधी, पर सबको राह दिखाती

ban OTT platform
ban OTT platform

इन ऐप्स में ऐसी सामग्री थी जो आईटी अधिनियम धारा 67 और 67A आईपीसी की धारा 292 और महिलाओ के अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम 1986 धारा 4 का उलंघन करती हैं ऐप्स में शिक्षक छात्र संबंद और अनाचरण पूर्ण पारिवारिक संबंद जैसे विषय शामिल है. विशेष रूप से इस ओटीटी ऐप्स में 1 करोड़ यूजर्स और डाउन लोडर प्राप्त किये गए है. इतनी ज्यादा मात्रा मे इन वेब्साइटो में यूज़र्स का होना सही नहीं है क्युकी इस से समाज और लोगो पर गलत असर पड़ता है और बच्चे के इन गलत प्लेटफार्म पर आदि होने का भी डर है. जिसे मध्ये नजर रखते हुए सरकार ने इन ऐप्स पर पूर्ण प्रति बंध लगाया है!

यह भी पढ़े: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान का आज है जन्मदिन, 59 साल के है हीरो.