Ayushman Card Benefits: प्रदेश के शासकीय कर्मचारी समेत कई कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन, कहा - हमें भी मिले आयुष्मान का लाभ

Ayushman Card Benefits: प्रदेश के शासकीय कर्मचारी समेत कई कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन, कहा – हमें भी मिले आयुष्मान का लाभ

Ayushman Card Benefits : मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश अनुसार प्रदेश के शासकीय कर्मचारी, कार्यकर्ता, संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत निरामयम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं उषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, कोटवार एवं संविदाकर्मी को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य लाभ स्वीकृत करने हेतु समिति गठित की गई है.

परन्तु शासन ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को उल्लेख नहीं किया है, जबकि स्वास्थ्य योजना के लाभ की पेंशनर्स को ज्यादा आवश्यकता है. अपने जीवन की आहूती शासकीय सेवा में देने के उपरान्त उनकी उपेक्षा निराशाजनक है. मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं वन विभाग में लेखा अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पेंशनर्स ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पेंशनर्स कर्मचारियों को भी उक्त योजना के लाभ दिए जाने की मांग रखी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे. (Ayushman Card Benefits).