Attack News: जंगली सुअर के हमले से दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

Attack News: जंगली सुअर के हमले से दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

Attack News: जंगली सुअर के हमले से दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, बैतूल के रानीपुर थाना इलाके में जंगली सुअर के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आज भी दो लोगों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. जिसके बाद गंभीर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना कुही गांव में हुई. घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही गांव में सोमवार शाम करीब 5 बजे खेत में काम कर रहे 2 लोगो पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया.

जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 100 डायल के पायलट मनोज डोंगरे और सैनिक राकेश सरियाम ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. 100 डायल के पायलट मनोज डोंगरे ने बताया कि कुही गांव में खेत में काम कर रहे फूलचंद उइके और सोमजी वरकड़े निवासी कुही पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया.

जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है की सुअर ने पहले सोमजी पर हमला किया. जिसे बचाने गए फूलचंद पर भी हमला हुआ.

बता दें कि इन दिनों रानीपुर इलाके में सुअर के हमले की घटनाएं बढ़ गई है. 4 दिन पहले ही गांव जांगड़ा में एक बुजुर्ग और महिला पर भी हमला हुआ था. इस इलाके में किसानों ने गर्मी के सीजन की मक्का की फसल बुवाई शुरू की है. यह मक्का सुअर का पसंदीदा खाद्य है. इसे ही खाने जंगली सुअर खेतो में पहुंच रहे है.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।