Aak Tree Benefits: आपके घर के पास लगा ये जहरीला पत्ता है दवाओं का बाप, लकवा, जोड़ों में दर्द और शुगर के मरीजों के लिए रामबाण

Aak Tree Benefits: आपके घर के पास लगा ये जहरीला पत्ता है दवाओं का बाप, लकवा, जोड़ों में दर्द और शुगर के मरीजों के लिए रामबाण

Aak Tree Benefits: आपके घर के पास लगा ये जहरीला पत्ता है दवाओं का बाप, लकवा, जोड़ों में दर्द और शुगर के मरीजों के लिए रामबाण, भारत में औषधियों से इलाज की परंपरा रही है. हमारी प्रकृति ने ही हमें सभी तरह को बीमारियों से ठीक होने के लिए सब कुछ दिया है. बस हम उसके बारे में कम ही जानते हैं. हमारे बुजुर्ग इन सब औषधियों के बारे में अच्छे से जानते थे और वो इसका इस्तेमाल भी करते थे.

हमारे घर के पास एक ऐसा पौधा मौजूद हैं, जो लकवा, जोड़ो के दर्द और शुगर के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं हैं. हिंदू धर्म में हम इसकी पूजा भी करते हैं. हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं आक, मदार, अर्क या अकाव का पौधा.

Aak Tree Benefits: आपके घर के पास लगा ये जहरीला पत्ता है दवाओं का बाप, लकवा, जोड़ों में दर्द और शुगर के मरीजों के लिए रामबाण

Source – Social Media

कई औषधीय गुणों से भरा हैं पौधा – Aak Tree Benefits

इस पौधे के कई औषधीय गुण है. इस स्कीन में एलर्जी, खुजली जैसी समस्याओं के लिए भी उपयोग किया जाता है. यह ऐसा पौधा है, जिसे जानवर भी नहीं खाते और बंजर भूमि में भी यह आसानी से उग जाता है. इसके फल से गर्म तासीर की कोमल चिकनी रुई निकलती है, जिसमें जहरीला दूध भरा होता है.

जबकि इसकी फूल और पत्तियों का बड़ी-बड़ी बीमारियों में इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. हालांकि इसका पत्ता काफी जहरीला होता है, लेकिन यह हमें पैरालिसिस बवासीर शरीर में सूजन दर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों में राहत प्रदान करता है.

<yoastmark class=

जड़ से खत्म कर देता है कई बीमारियां

डॉक्टर का इस संबंध में कहना है कि आक के पौधे का उपयोग पारंपरिक रूप से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. शरीर में यदि कहीं दर्द हो तो इसके पत्ते को गर्म कर सूती कपड़े से उसे जगह बांध दिया बांध देते हैं तो जल्दी राहत मिलती है. साथ ही बवासीर, पेट के दर्द, डायबिटीज और पैरालिसिस के लिए भी यह पौधा बहुत कारगर है.

इसका उपयोग अलग-अलग तरीके से होता है. दर्द और जोड़ों में सूजन के लिए इसकी पत्तियों को बांधा जाता है, जबकि खांसी और दमा के लिए इसके रस का सेवन करते हैं. इसके अलावा यदि स्कीन की समस्या है तो इसके लेप का सेवन किया जाता है. यह बीमारियों को जड़ से खत्म करने की शक्ति रखता है.