Aajeevika Plaza Betul: कोठी बाजार बस स्टैंड के पास 5 करोड़ से बनेगा आजीविका प्लाजा, दीदी मॉल में 64 दुकानों के साथ बनाई जाएगी चौपाटी

Aajeevika Plaza Betul: कोठी बाजार बस स्टैंड के पास 5 करोड़ से बनेगा आजीविका प्लाजा, दीदी मॉल में 64 दुकानों के साथ बनाई जाएगी चौपाटी

Aajeevika Plaza Betul: सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन ने बताया कि कोठी बाजार स्थित पुराना बस स्टैंड के पास जिला पंचायत की अनुपयोगी 37 हजार वर्ग फीट जमीन पर 5 करोड़ की लागत से 68 दुकानों का आजीविका प्लाजा निर्मित किया जाएगा. यहां दो मंजिला भवन में ग्राउंड तल पर 34 दुकानें एवं प्रथम तल पर 34 दुकानें निर्मित होंगी. जिसमें ग्रामीण जन एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं शहरी स्थान पर व्यवसाय कर सकेंगी. यहां पर चौपाटी जोन एवं दीदी मॉल तथा मनोरंजन स्थल भी स्थापित किया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट के निर्मित होने से न केवल जिला पंचायत की आय में बढ़ोत्तरी होगी वहीं स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक संबंल भी मिलेगा. जिला पंचायत की सामान्य सभा में आजीविका प्लाजा के निर्माण का अनुमोदन किया गया.

Aajeevika Plaza Betul: कोठी बाजार बस स्टैंड के पास 5 करोड़ से बनेगा आजीविका प्लाजा, दीदी मॉल में 64 दुकानों के साथ बनाई जाएगी चौपाटी

15 वित्त आयोग अंतर्गत 3 करोड़ 83 लाख की कार्य योजना होगी तैयार (Aajeevika Plaza Betul)

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि 15 वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए 3 करोड़ 83 लाख की कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिसमें टाईड मद से 2 करोड़ 2 लाख एवं अनटाइड मद से 1 करोड़ 35 लाख के कार्यों को शामिल किया जाएगा.