Betul Dharna News: कर्मचारी संगठन ने विशाल रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा, 6 कर्मचारी संघ का सयुंक्त धरना संपन्न

Betul Dharna News: (बैतूल)। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 6 कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा कर्मचारी भवन बैतूल में एकत्र होकर अपनी 17 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर कर्मचारी भवन में धरना दिया गया एवं धरने के बाद रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी करते हुए बड़ी संख्या में राजस्व विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, सहायक आयुक्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पीएचई विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों के लिपिकिय कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र बड़ोनिया को सौंपा।

इस संबंध में लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश उप प्रान्तध्यक्ष कमलेश चौहान और जिला अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ कार्यरत लिपिकों को द्वितीय समयमान वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2006 से दिया जाए, भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय किया जाए, टैक्सी प्रथा बंद की जाए और विभागों में वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, तृतीय एवं चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति पात्रता दिनांक से दी जाए सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से तृतीय वर्ग एवं राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनीष उदासी वाहन चालक संघ के अध्यक्ष रमेश यादव, पेंशनर एसोसेसिएन के जिला अध्यक्ष रामचरण साहू उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कर्मचारी ललिता खासदेव, सुशीला कुमरे, गीता उईके, नवनीता प्रधान, सुभद्रा मिश्रा तथा आरआर भारती, अशोक काले, महेश जैन, हेमराज झाडे, श्यामू धुर्वे, पवनसिंह बिसने, रामभरोस मोहबे, रामा गार्वे, राधे लाल पंवार, सुनील पाटील, मनीष उईके, रविन्द्र यादव, चन्द्रशेखर सूर्यवंशी, गणेश प्रसाद पंवार, परसराम मर्सकोले, कमलाकर देशमुख, बीएम सोनी, शिवचरण हजारे, यश वर्मा, ओपी बारंगे, एसआर महस्की, पीआर धाड़से, राजू सोनारे, आरके कुम्भारे, कैलाश यादव आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।