Betul Samachar: सांप के डसने से किसान की मौत, पांच दिन से जिला अस्‍पताल में चल रहा था इलाज

file photo

Betul Samachar: रात में सोते समय एक व्यक्ति की सांप के डसने से मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पांच दिन बाद हालत गंभीर होने के बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना चिखलार बोरदेही की है। व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसका रविवार पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पिता गेंदालाल धुर्वे (45) निवासी चिखलार बोरदेही तहसील आमला 26 तारीख की रात घर में अचानक जहरीले सांप ने डस लिया था। जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में पहले आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।

जहां पर इलाज के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई। उसके शव का रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ते जा रही है।