Betul Crime News: दबंगों ने आधी रात को घर में घुसकर की मारपीट, शिकायत के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत, दबंगों को बताया जयस संगठन का कार्यकर्ता

Betul Crime News: दबंगों ने आधी रात को घर में घुसकर की मारपीट, शिकायत के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत, दबंगों को बताया जयस संगठन का कार्यकर्ताBetul Crime News: (बैतूल)। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बूचाखेड़ा में 10 से 12 युवकों द्वारा आधी रात को बूचाखेड़ा निवासी मुन्नी बाई पति कड़कसिंह के घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसपी से की है। शिकायतकर्ता परिवार का आरोप है कि जयस कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में आधी रात को उपद्रव मचाया। भीमपुर थाने में सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

शिकायतकर्ता मुन्नी बाई पति कड़कसिंह ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि 12 मई की रात लगभग 12:30 बजे ग्राम लक्कड़ जाम के 10- 12 दबंग युवक उनके घर के सामने लाठी-डंडे लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि दबंग युवक गाली गलौज करते हुए कह रहे थे कि उनके बेटे अजीत से माफी मंगवाना है। साथ ही यह धमकी भी दी गई कि गेट नहीं खोला तो वह घर में आग लगा देंगे। जब पीड़ित परिवार ने चैनल गेट नहीं खोला तो दबंगों ने घर के पीछे स्थित लकड़ी का गेट तोड़कर घर में प्रवेश कर लिया और मारपीट करने लगे। महिला ने बताया कि दबंग उनके बेटे अजीत को पकड़ कर ले जा रहे थे। बीच बचाव करने जब उनकी भतीजी जयवंती, देवरानी अनीता तथा भतीजा दिनेश आए तो दबंग उनके साथ भी मारपीट करने लगे।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि सभी युवक शराब के नशे में थे और अपने आप को जयस कार्यकर्ता बता रहे थे। इसी बीच जब उनका देवर शंकर आया तो दबंग युवक मोटरसाइकिल से भाग गए। महिला का कहना है कि उनके देवर समय पर नहीं आते तो वह उनके बेटे अजीत को ले जा रहे थे। शिकायतकर्ता मुन्नी बाई का कहना है कि इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। घटना के बाद से ही वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एसपी से घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कढ़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

इन युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का आरोप

पीड़ित परिवार ने लक्कड़जाम निवासी रवि पिता मनोहरी, अनिल पिता अशोक, सचिन पिता अजोब, अक्की उर्फ अकलेश पिता अशोक, दिलीप पिता पंचम, राकेश पिता भग्गू, संदीप पिता मनीराम, अनिल पिता दुमचंद एवं ग्राम बोरी निवासी सोनू उर्फ सत्यम पिता रोन्या के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।