Betul Seva Bharti : सेवा भारती चार महत्वपूर्ण आयामों पर पूरे देश में कर रहा कार्य, शिशु गृह के बच्चों का किया नामकरण संस्कार, सेवा बस्तियों के लिए चलित चिकित्सालय का शुभारंभ

 Betul Seva Bharti : सेवा भारती चार महत्वपूर्ण आयामों पर पूरे देश में कर रहा कार्य, शिशु गृह के बच्चों का किया नामकरण संस्कार, सेवा बस्तियों के लिए चलित चिकित्सालय का शुभारंभ

Betul Seva Bharti : (बैतूल)। सेवा भारती बैतूल द्वारा रविवार को मातृ छाया शिशु गृह के बच्चों का नामकरण कार्यक्रम एवं सेवा बस्तियों के लिए चलित चिकित्सालय सहित गोठी कॉलोनी में योग केंद्र का शुभारंभ किया गया। शिशु गृह नामकरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे एवं सेवा भारती ((Betul Seva Bharti)) के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, रेडक्रॉस सोसाइटी जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी समाजसेवी, प्रेम शंकर मालवीय, सेवा भारती ज़िला अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रामवीर कौरव, श्री हेमंत खंडेलवाल पूर्व संसद उपस्थित रहे। ((Betul Seva Bharti))

ज़िला अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने सेवा भारती में चल रहे सभी सेवा प्रकल्प का विस्तार में अवलोकन किया, साथ ही उन्होंने बताया कि मातृछाया शिशु ग्रह 2015 से बैतूल में बेसहारा लाचार एवं जिनके माता-पिता दुर्घटना में नहीं रहते उनके बच्चे या शासन के माध्यम से अनाथ बच्चे इस प्रकार के बच्चों का लालन पालन पोषण एवं उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें शासन के नियमानुसार गोद देने का काम सेवा भारती मातृछाया द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि सेवा भारती चार आयामो पर कार्य कर रही है शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक एवं स्वाबलंबन चार कार्य में सेवा भारती पूरे देश भर में कार्य कर रही है। सेवा भारती का कार्य समाज सेवा, एवं महिलाओ को स्वावलंबन बनाने का कार्य बताया गया।

संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि सेवा भारती बैतूल (Betul Seva Bharti) में सभी सेवा बस्तियों में निशुल्क मेडिकल जांच दवाइयां और सेवा बस्तियों की महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए जाएंगे, महिलाओं को निशुल्क सिलाई केंद्र प्रशिक्षण पापड़, बड़ी, अचार बनाने का प्रशिक्षण जैविक गुलाल बनाने का प्रशिक्षण किशोर भारती की बहनों को कंप्यूटर एवं टाइपिंग प्रशिक्षण नियमित सेवा भारती के रूप में संचालित किए जाएंगे।

Betul Seva Bharti : सेवा भारती चार महत्वपूर्ण आयामों पर पूरे देश में कर रहा कार्य, शिशु गृह के बच्चों का किया नामकरण संस्कार, सेवा बस्तियों के लिए चलित चिकित्सालय का शुभारंभ

सिकल सेल बीमारी को जड़ से हटाने का लिया संकल्प (Betul Seva Bharti)

संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी ने सिकल सेल बीमारी को जड़ से हटाने का संकल्प लिया और सभी से आग्रह किया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सब एक जुट होकर लड़े। कार्यक्रम के अंत में मातृछाया की  यशोदाओ का भी सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती के सचिव दीपेश मेहता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये कलयुग नहीं सेवायुग है। इस सेवायुग में सेवा क्रांति की शुरुवात हो चुकी है। सेवा-युग में हर व्यक्ति सुपोषित होगा, हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, हर व्यक्ति को शिक्षा का लाभ मिलेगा, हर व्यक्ति स्वावलंभन की तरफ़ आगे बढ़ेगा, समाज में समरसता आएगी, सभी में अपना पन और भाईचारे की लहर दौड़ उठेगी। आप सभी से आग्रह है इस सेवायुग के सपने को हासिल करने के लिए कंधे से कंधा मिलके साथ चले, हाथ से हाथ जोड़ के चले। कोई भी वंचित ना रह पाये।

Betul Seva Bharti : सेवा भारती चार महत्वपूर्ण आयामों पर पूरे देश में कर रहा कार्य, शिशु गृह के बच्चों का किया नामकरण संस्कार, सेवा बस्तियों के लिए चलित चिकित्सालय का शुभारंभ

शिक्षा, स्वास्थ, स्वावलंभन, संस्कार, सामाजिक जागरूकत सर्वसुरक्षा, आपदा प्रभंधन जैसे सभी उद्देशों को हमे पूर्ण रूप से पूरा करना है। प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिले, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन ख़ुशल हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ। मातृशक्ति के सहयोग बिना कुछ भी हासिल करना नामुमकिन है आप सब बढ़ चढ़कर इस सेवा क्रांति में हिस्सा ले। स्वामी विवेकानंद ने कहा था की नर सेवा ही नारायण सेवा है उसी से प्रेरणा लेके हम जो कार्य कर रहे है वहाँ सब ईश्वरीय कार्य है। बड़े बुजुर्ग कहते है कि किसी अछे कार्य को करते समय अगर बारिश हो जाये तो समझ लेना वो ईश्वर का आशीर्वाद है और आज तो अमृत वर्षा हुई है भगवान भी प्रसन्न है जो 15 मिनट उन्होंने सब पे अपना आशीष दिया।

ये निराशा होने की घड़ी नहीं उत्सव की घड़ी है जो प्रभु ने इसे स्वीकार किया है और सबको ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए अमृत वर्षा के रूप में आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कश्मीरी लाल बत्रा, मात्र छाया समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत मांडवीकर, सह सचिव गजेंद्र पवार कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती पूनम खंडेलवाल, श्रीमती ज्योति मिश्रा, डॉ जयसिंहपुरे उपस्थित रहे। ज़िला सेवाभारती समिति से सभी अतिथियों का स्वागत कराया जिसमे आलोक मालवीय, ज़िला कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ज़िला सह सचिव, पीजे शर्मा ज़िला सदस्य, रमन भाई पटेल सदस्य शामिल रहे।