Betul Cricket Tournament: रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के 18वे दिन हुए तीन मुकाबले

Betul Cricket Tournament:(बैतूल)। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के 18वे दिन तीन मुकाबले खेले गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर, पंडित कांत दीक्षित, रमेश प्रसाद मिश्रा, राकेश द्विवेदी, प्रेमशंकर मालवी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, मनीष ठाकुर, पंकज टेंट हाउस के संचालक हाजी मोह.अकबर उपस्थित रहे।

आयोजक समिति के जिला संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ  रवि लोट ने बताया कि पहला मुकाबला जय भोले सब्जी भंडार वर्सेस रेड डायमंड खंडवा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर जय भोले सब्जी भंडार ने बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 10 ओवर के मुकाबले में 131 रन बनाए। बल्लेबाज निशांत कटारिया ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी रेड डायमंड खंडवा की टीम 60 रनों पर ऑल आउट हो गई और यह मैच जय भोले सब्जी भंडार ने 70 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी निशान कटारिया रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली। दिन का दूसरा मुकाबला रावण इलेवन वर्सेस सरताज इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर रावण इलेवन ने बल्लेबाजी चुनी।

निर्धारित 8 ओवर के मुकाबले में रावण इलेवन ने 75 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी सरताज इलेवन की टीम भी इस मुकाबले में 75 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच ड्रा हो गया। सुपर ओवर में सरताज इलेवन की टीम ने 9 रन का टारगेट रखा। 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावण इलेवन की टीम सुपर ओवर में 8 रन बना पाई और यह मैच फिर से टाइ हो गया। एक बार पुनः सुपर ओवर खेला गया जिसमें रावण इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में 12 रन बनाए। 13 रनों का लक्ष्य रखा, 13 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरताज इलेवन की टीम 9 रन बना पाई। यह मैच 4 रन से रावण इलेवन ने जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी इरफान नूरी बने।

तीसरा मुकाबला रावण इलेवन वर्सेस जय भोले सब्जी भंडार के बीच खेला गया जोकि क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर जय भोले सब्जी भंडार के कप्तान रणबीर ने बल्लेबाजी चुनी और 6 ओवर के इस मुकाबले में 75 रन बनाए और 76 रन का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावण इलेवन की टीम 68 रन बना पाई। यह मैच सब्जी भंडार ने जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसमें मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अभिषेक पांडे जिन्होंने शानदार 45 रनों की पारी खेली। भाजपा खेल प्रकोष्ठ और फैशन जंक्शन द्वारा यह टूर्नामेंट 09 अप्रैल 2023 से संचालित है।