Govt. Women ITI Betul: शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Govt. Women ITI Betul: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस फाउंडेशन के सहयोग से संस्था के प्रशिक्षणार्थियों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला 17 से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई। कार्यशाला में हार्टफुलनेस संस्था के जिला संयोजक एवं प्रशिक्षक रोहित बघेल, डॉ. आनंद मालवीय, अशोक माहोरे,  अनुराग तिवारी एवं हेमंत चिल्हाटे द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन आदि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। साथ ही हार्टफुलनेस पद्धति द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया।

संस्था के प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन प्रशिक्षणार्थियों ने इस पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया है, वे प्रतिदिन अभ्यास करें एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। कार्यशाला के दौरान संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी दिलीप कुमार सोनी, चिंतामणी विश्वकर्मा,  राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, रामनारायण गंगारे, सुश्री रितिका ठाकुर, महेश चौधरी, दुर्गेश भलावी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

उल्लेखनीय है कि गत माह मार्च में अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस फाउंडेशन एवं शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के बीच एमओयू किया गया था, जिसके क्रियान्वयन के प्रथम चरण में यह पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।