Betul Ki Khabar: आज बैतूल प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री से मिलेंगे जयस कार्यकर्ता

Betul Ki Khabar: आज बैतूल प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री से मिलेंगे जयस कार्यकर्ता

Betul Ki Khabar: (बैतूल)। पेसा एक्ट लागू होने के बाद भी उसका पालन नहीं होने, सोनाघाटी बैतूल में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षति पहुंचाने वालों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आज बैतूल प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जयस द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।

इसके पूर्व ग्राम पंचायत साकादेही में जयस की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा गई। इस दौरान लगभग 100 लोगों ने जयस के कार्य से प्रभावित होकर जयस की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सोनाघाटी बैतूल में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षति पहुंचाने वाले पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए शासन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।  बैठक के दौरान जयस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष परते ने जयस संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में ब्लॉक महासचिव शिवकिशोर परते, ग्राम उपाध्यक्ष कल्याणपुर से शिवचरण परते, ग्राम कल्याणपुर से बबन इवने, ग्राम अध्यक्ष हेमराज कुमरे की उपस्थिति में मयकु टेकाम को जयस ग्राम अध्यक्ष, शिवलाल टेकाम को ग्राम उपाध्यक्ष, ग्राम सचिव शिवपाल परते, ग्राम कोशा अध्यक्ष जीवन सिरसाम , ग्राम मीडिया प्रभारी अनिल परते, ग्राम सहायक सचिव शिवपाल मर्सकोले, सह.मीडिया प्रभारी रूपेश टेकाम, ग्राम महामंत्री मुन्ना कुमरे, ग्राम महामंत्री प्यारेलाल धुर्वे, ग्राम सदस्य कोलसा धुर्वे, मेहगी मर्सकोल, दसन धुर्वे, जगराम परते, राजेश धुर्वे आदि युवा शक्ति उपस्थित थे।